जबलपुर. लिव इन रिलेशन मेें रह रही एक महिला का उसके ही प्रेमी ने हंसिए से कत्ल कर दिया
। प्रेमी ने हत्या करने के बाद लाश के साथ ही पूरी रात बिताई और सुबह मौका देकर भाग निकला। पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है । आरोपी घटना के बाद से ही फरार है, उसकी खोजबीन की जा रही है। प्रेमी ने क्यों की प्रेमिका की हत्या...
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमसागर चौकी क्षेत्र के सरकारी कुआं चौधरी मोहल्ले में मरही माता के मंदिर के पास रहने वाले खिलाड़ी चौधरी की पहली पत्नी उसे एक साल पहले बच्चों के साथ घर छोड़कर भाग गई थी। उसके बाद से ही वह लिव इन रिलेशन में लक्ष्मी के साथ रह रहा था। लक्ष्मी ने कई बार उससे शादी करने को कहा था, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ। वह लक्ष्मी से इस कारण नाराज था कि वह अपने पूर्व पति के भाई के विवाह समारोह में शामिल होने गई थी। इसके अलावा भी खिलाड़ी का अक्सर लक्ष्मी से विवाद होता रहता था।
अपने-अपने कमरे में चले गए थे
इस मामले में आरोपी खिलाड़ी के छोटे भाई की पत्नी दुर्गा बाई ने पुलिस को जानकारी दी है कि खिलाड़ी के 6 भाई और हैं और वे सभी आजू-बाजू में रहते हैं। कल रात करीब 11 बजे लक्ष्मी और प्राची घर के अन्य सदस्यों के साथ कन्ना दुआ खेल रही थी। उसके बाद सभी लोग अपने-अपने कमरे में चले गए थे।
इस मामले में आरोपी खिलाड़ी के छोटे भाई की पत्नी दुर्गा बाई ने पुलिस को जानकारी दी है कि खिलाड़ी के 6 भाई और हैं और वे सभी आजू-बाजू में रहते हैं। कल रात करीब 11 बजे लक्ष्मी और प्राची घर के अन्य सदस्यों के साथ कन्ना दुआ खेल रही थी। उसके बाद सभी लोग अपने-अपने कमरे में चले गए थे।
सिर से खून बहा था
सुबह जब नल में पानी आया और लक्ष्मी पानी भरने नहीं उठी तो उसे देखने के लिए वह अपनी जेठानी लता के साथ पहली मंजिल पर रहने वाली लक्ष्मी के कमरे में गई तो दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी थी। जब वे कुंडी खोलकर कमरे में घुसी तो उसे लक्ष्मी बिस्तर पर पड़ी मिली और उसके सिर से खून बहा था। उसने चिल्ला कर आसपास के लोगों को बुलाया और फिर पुलिस को सूचना दी।
लाश के साथ बिताई रात
सीएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवर के अनुसार लिव-इन रिलेशन में रह रही लक्ष्मी के बारे में पता चला है कि उसकी दो शादियां पहले हो चुकी हैं और वह खिलाड़ी से तीसरी शादी करना चाहती थी आैर इसी बात को लेकर झगड़ा होता था । सुबह करीब 6 बजे खिलाड़ी को पड़ोस की पूना बाई ने घर से बाहर जाते देखा है। लक्ष्मी की हत्या रात में करने के बाद आरोपी ने लाश के साथ ही रात बिताई और सुबह होने पर भाग निकला।