भोपाल। राजधानी भोपाल के बजरिया इलाके में करीब तीन माह पूर्व भाजपा नेता और उसके एक साथी की हत्या के मॉस्टरमाइड फरार आरोपी बंटी साहू ने आज बुधवार को पुलिस के सामने सरेंडर किया है। पुलिस को खुद के हवाले करने से पहले बंटी साहू ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया है कि वह बेगुनाह है। उस पर राजनैतिक दबाव के चलते हत्या और अप्राकृतिक कुकृत्य की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
बंटी साहू का कहना है कि पहले उसको अप्राकृतिक कुकृत्य के मामले में झूठा फंसाया गया था। बाद में उस पर अमित चौहान और उसके साथी की हत्या का झूठा में मामला दर्ज करवाया गया है।
बंटी साहू ने मीडिया के सामने कहा कि आज बुधवार को वह पुलिस के सामने सरेंडर करने जा रहा है। उसका कहना था कि राजनैतिक दबाव के चलते उस पर जेल में भी हमला किया जा सकता है।
विदित हो कि करीब तीन महीने पहले मंत्री विश्वास सारंग के समर्थक अमित चौहान की पुरानी रंजिश के चलते बजरिया इलाके में हत्या कर दी गई थी। भोपाल पुलिस ने इस मामले में तीन महीने से फरार चल रहे मासटरमाइंड बंटी साहू पर दस हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। बताया जा रहा है कि बंटी साहू ने प्लानिंग कर ग्वालियर के शूटरों से बजरिया इलाके में सरेराह अमित और उसके साथी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना वाले दिन बंटी साहू और उसके साथियों ने मिलकर अमित और उसके साथी मुन्नू कुशवाह पर धारदार हथियार से हमला कर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।
घटना के बाद बंटी साहू फरार हो गया था। पुलिस टीम लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।