शाहरुख खान ने कहा आर्यन ने किसी लड़की को किस किया तो में उसके होंठ काट दूंगा - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Tuesday, June 20, 2017

Mann Samachar

शाहरुख खान ने कहा आर्यन ने किसी लड़की को किस किया तो में उसके होंठ काट दूंगा


शाहरुख खान ने कहा यदि आर्यन ने किसी लड़की को किस किया तो वे उसके होंठ काट देंगे। ये बात उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कही। शाहरुख अपने बच्चों को लेकर बहुत ज्यादा पसेसिव है। इसी तरह की बात उन्होंने एक बार सुहाना को लेकर कहीं थी कि यदि कोई लड़का उनकी बेटी को किस करने की कोशिश करेगा तो वे उसके होंठ को उखाड़ देंगे। बेटे के साथ दोस्ताना रिलेशन...

शाहरुख खान ने कहा यदि आर्यन ने किसी लड़की को किस किया तो वे उसके होंठ काट देंगे। ये बात उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कही। शाहरुख अपने बच्चों को लेकर बहुत ज्यादा पसेसिव है। इसी तरह की बात उन्होंने एक बार सुहाना को लेकर कहीं थी कि यदि कोई लड़का उनकी बेटी को किस करने की कोशिश करेगा तो वे उसके होंठ को उखाड़ देंगे। बेटे के साथ दोस्ताना रिलेशन.

शाहरुख खान अपने बच्चों को लेकर काफी इमोशनल है। वे तीनों को लेकर कुछ ज्यादा ही सोचते हैं। लेकिन वे खुद को प्रोटेक्टिव फादर नहीं मानते हैं। उनका कहना है हम बच्चों को प्रोटेक्ट कर सकते हैं, लेकिन उनकी जिदंगी को चला नहीं सकते। बच्चों के साथ उनका दोस्ताना रिलेशन है। उन्होंने आर्यन को लेकर कहा, ''वो 20 साल का है। जब भी हम साथ होते है, तो हम दोनों बिना शर्ट के शॉर्ट्स में लेटकर कई बार एक-दूसरे को डर्टी जोक्स सुनाते हैं। इतना ही नहीं आर्यन मुझे ये भी बताता है कि उसने कौन-कौन सी नई गालियां सीखी हैं। शाहरुख ने बताया कि वे आर्यन के साथ फिल्म मेकिंग पर भी बात करते हैं क्योंकि वे इन दिनों फिल्म मेकिंग और एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रहा है। इतना ही नहीं हम साथ फिल्में भी देखते हैं और फिल्म के डिफरेंट पहलुओं पर विस्तार से बातें करते हैं''

मुझसे भी बड़ा स्टार बनना चाहता है आर्यन
शाहरुख ने इंटरव्यू ने दौरान बताया कि आर्यन एम्बिशियस है। वो मुझसे भी बड़ा स्टार बनना चाहता है। फिल्म और एक्टिंग को लेकर उसके अपने व्यूज हैं। वो मुझसे बातें शेयर करता है। साथ ही फिल्म देखने के बाद हम फाइट सीन, इमोशनल सीन, लव सीन सहित अन्य सीन्स पर बातें करते हैं। इतना ही नहीं हम साथ शॉपिंग करने भी जाते हैं और ब्वॉय टीशर्ट खरीदते हैं।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें शाहरुख खान अपने बच्चों को लेकर क्या सोचते हैं...
आर्यन और शाहरुख खान।
बेटी सुहाना के साथ शाहरुख।

एक्ट्रेस बनना चाहती है सुहाना


सुहाना को लेकर शाहरुख सबसे ज्यादा पसेसिव है। उन्होंने बताया कि सुहाना टेलेंटेड है। वो एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। ''मैंने उसकी स्टेज परफॉर्मेंस देखी है। वो स्टेज पर बेहतरीन है। इंडस्ट्री को लेकर उसके अपने विचार है और इसका हिस्सा बनना चाहती है। लेकिन मैं चाहता हूं कि पहले वो अपना एजुकेशन पूरा करे। इसके बाद वो फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए फ्री हैं। मेरे बच्चे जो भी करेंगे मैं हमेशा उनका सपोर्ट करूंगा'
अबराम और शाहरुख खान।

मुझे कोई फिल्म में मारता है तो अबराम को पसंद नहीं आता


शाहरुख ने कहा अबराम को लेकर मैं सबसे ज्यादा प्रोटेक्टिव हूं। यदि फिल्म में वो देखता है कि कोई मुझे मार रहा है तो जब भी वो उससे मिलता है तो बहुत ही गंदे एक्सप्रेशन देता है। ऐसा ही काजोल के साथ हुआ, जब 'दिलवाले' फिल्म अबराम ने देखी थी। क्योंकि फिल्म में काजोल ने मुझे मारा था इसलिए। इतना ही नहीं 'रईस' फिल्म देखकर ऐसे ही एक्सप्रेशन अबराम ने नवाज भाई को देखकर दिए थे। मुझे लगता है अबराम मुझे लेकर कुछ ज्यादा ही पसेसिव है। अबराम को मेरे फैन्स से मिलना भी पसंद है। वो मेरे बर्थडे पर मेरे साथ बलकनी में आकर फैन्स को देखकर खुश होता है।
फैमिली के साथ शाहरुख खान।

मैं किसी को भी रिलेशनशिप की एडवाइज नहीं दूंगा

एक सवाल के जवाब में शाहरुख ने कहा कि वे किसी को भी रिलेशनशिप की एडवाइज नहीं देंगे। क्योंकि हर रिलेशनशिप के मायने अलग-अलग होते हैं। आप किसी को जज नहीं कर सकते कि कौन कैसा है। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि ''मेरे बच्चे मुझसे कहते हैं कि मैं अपने टेम्पर लूज न करा करूं''। 

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »