भोपाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा रीजनल कॉलेज श्यामला हिल्स में ट्रैफिक अवेरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया
जिसमें लगभग 555 NCC कैडेड को ट्रैफिक नियमो के बारे में बताया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ASP Traffic श्री समीर यादव, TI Traffic श्री डी पी चढ़ार व BHM श्री बी डी घोष, कैप्टन रेवती जी उपस्थित रहे.NCC CADET'S द्वारा उत्सुकतावस प्रश्न पूछे गये जिनकी जानकारी दी गई एवं उन्हें पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं एवं स्टॉफ को हेलमेट धारण करने, सीटवेल्ट लगाने की उपयोगिता के बारे में जानकारी वीडियों फुटेज दिखाकर समझाईस दी गई।
जिसमें लगभग 555 NCC कैडेड को ट्रैफिक नियमो के बारे में बताया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ASP Traffic श्री समीर यादव, TI Traffic श्री डी पी चढ़ार व BHM श्री बी डी घोष, कैप्टन रेवती जी उपस्थित रहे.NCC CADET'S द्वारा उत्सुकतावस प्रश्न पूछे गये जिनकी जानकारी दी गई एवं उन्हें पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं एवं स्टॉफ को हेलमेट धारण करने, सीटवेल्ट लगाने की उपयोगिता के बारे में जानकारी वीडियों फुटेज दिखाकर समझाईस दी गई।