भोपाल। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों 5 से 30 जून तक मिड कॅरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में मसूरी जाने के कारण उनके पदों का अतिरिक्त कार्यभार अन्य अधिकारियों को अपने वर्तमान कार्यों के साथ सौंपा गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने मिड कॅरियर ट्रेन प्रोग्राम की अवधि में प्रशिक्षण पर जाने वाले अधिकारियों आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. पल्लवी जैन गोविल का कार्यभार मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन वी. किरण गोपाल को, श्रम आयुक्त इंदौर शोभित जैन का कार्यभार आयुक्त वाणिज्यिक कर राघवेन्द्र कुमार सिंह को, आयुक्त खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण का प्रभार नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी फैज अहमद किदवई और डॉ. पवन कुमार शर्मा को सौंपा गया है।
इसी तरह आयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएँ कवीन्द्र कियावत का प्रभार प्रमुख सचिव सहकारिता अजीत केसरी को, कलेक्टर इंदौर पी. नरहरि का कार्यभार अपर कलेक्टर इंदौर शमीमउद्दीन को, रतलाम कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर का कार्यभार अपर आयुक्त राजस्व उज्जैन डॉ. अशोक कुमार भार्गव को और कलेक्टर नीमच रजनीश श्रीवास्तव का कार्यभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच श्रीमती जमुना भिड़े को सौंपा गया है। वहीं राजस्व विभाग के पदेन प्रमुख सचिव अरुण पांडेय और सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर एस. सुहैल अली को आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त का प्रभार दिया गया है।