किसान नेता शिवकुमार 15 जून को दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेंगे - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Saturday, June 10, 2017

Mann Samachar

किसान नेता शिवकुमार 15 जून को दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेंगे

भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान कुछ जिलों में हिंसा और आगजनी की घटनाओं को देखते हुए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। उधर, किसान नेता शिवकुमार ने शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मप्र सरकार को हत्यारी सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के दमन पर उतारू है। हम तो शांतिपूर्ण आंदोलन करना चाहते थे, लेकिन सरकार ने मंदसौर में किसानों पर गोलियां चलवाकर ठीक नहीं किया।  
 -शर्मा ने कहा कि अपनी बात रखने के लिए हम 15 जून को दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेंगे। इस आंदोलन
में मप्र, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से भी हजारों की संख्या में किसान शामिल होंगे। आंदोलन के मद्देनजर 16 जून को दोपहर 12 से 3 बजे तक सभी राजमार्ग बंद रहेंगे।

 -शर्मा ने मोदी सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताते हुए कहा कि आंदोलन को भड़काने में सरकार का ही हाथ है। आंदोलन की शुरुआत से लेकर अब तक 12 किसान शहीद हो चुके हैं, लेकिन मप्र सरकार के मंत्री सिर्फ बयानबाजी ही कर रहे हैं।

 -मंदसौर गोलीकांड पर नाराजगी जाहिर करते हुए शिवकुमार शर्मा ने कहा कि, पुलिस ने किसानों के हाथ-पैर नहीं बल्कि किसानों के सीने पर गोली मारी है। एमपी के सीएम पर हत्या का केस दर्ज किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं शर्मा ने कहा कि मप्र की सरकार को बरखास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाना चाहिए।
 

 
-खबरों के अनुसार मंदसौर, नीमच, धार, देवास, शाजापुर, आगरमालवा और पश्चिमी हिस्से के अन्य जिलों में पुलिस प्रशासन सतर्क है। इसके अलावा भोपाल और राज्य के सभी जिलों की पुलिस से विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। कुल मिलाकर सभी स्थानों पर स्थिति शांत है।
-मंदसौर में शनिवार को कफ्र्यू में राहत दी गई और वहां भी दिनचर्या सामान्य हो रही है। इंदौर, उज्जैन में भी अब स्थितियां बिल्कुल सामान्य हैं।  दस दिनों के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्से के इन जिलों में किसान आंदोलन के दौरान हिंसा, आगजनी, पथराव और तोडफ़ोड़ की दर्जनों टनाएं दर्ज हुई हैं।

-आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पुलिस प्रसन भी उपद्रवी तत्वों की पहचान कर रहा है और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अराजकता फैलाने वाले तत्वों से भी सख्ती से निपटने के लिए कहा गया है। इसके अलावा गुप्तचर तंत्र को भी और अधिक सक्रियता के साथ कार्य करने के लिए कहा गया है
-राजगढ से मिले समाचार के अनुसार जिले के नरसिंहगढ में कांग्रेस विधायक गिरीश भंडारी के नेतृत्व में कुछ लोगों ने जयपुर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम किया। कुछ देर के बाद आवागमन शुरू करा दिया गया।
-इस बीच भोपाल में गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखना है। इस दिशा में पुलिस तथा प्रशासन आवश्यक कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां भेल दशहरा मैदान क्षेत्र में अनिश्चिकालीन उपवास शुरू करने के साथ ही किसानों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा प्रारंभ कर दी है

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »