मुम्बई में दो हज़ार के 10 लाख रुपए से ज्यादा के नकली नोट बरामद किए - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Sunday, June 18, 2017

Mann Samachar

मुम्बई में दो हज़ार के 10 लाख रुपए से ज्यादा के नकली नोट बरामद किए


मुंबई. ठाणे पुलिस ने कलवा इलाके से 10 लाख रुपए से ज्यादा के नकली नोट बरामद किए हैं। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बरामद सभी नोट दो हजार रुपए के हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ठाणे पुलिस की अपराध शाखा के सीनियर इंस्पेक्टर नितिन ठाकरे को जानकारी मिली थी कि दशरथ प्रसाद भोलू श्रीवास नाम के आरोपी नकली नोटों के कारोबार में लिप्त है।
इसके बाद शनिवार को रात एक बजकर 35 मिनट पर कलवा इलाके में स्थित छत्रपति शिवाजी अस्पताल के करीब गिरफ्तार किया। श्रीवास मुंब्रा इलाके में रजिया नाम की इमारत में रहता था। छानबीन के दौरान श्रीवास के पास से दो हजार रुपए के 537 नकली नोट बरामद किए। बरामद नोटों की कुल कीमत 10 लाख 74 हजार रुपए है। बरामद नकली नोट असली नोटों से इतने मिलते जुलते हैं कि सामान्य लोगों के लिए इसे पहचान पाना बेहद मुश्किल है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 489 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि आरोपी के साथ इस गिरोह में और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। आरोपी नकली नोट कहां से लाता था और उसे बाजार में कैसे और किस कीमत पर खपाता था इसकी भी छानबीन की जा रही है। पुलिस को शक है कि आरोपी श्रीवास किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हो सकता है। 

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »