केजरीवाल की मुश्किले बड़ी मेरे पास पुख्ता सबूत सिर्फ CBI को बताऊंगा कपिल मिश्रा - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Monday, May 8, 2017

Mann Samachar

केजरीवाल की मुश्किले बड़ी मेरे पास पुख्ता सबूत सिर्फ CBI को बताऊंगा कपिल मिश्रा

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी से सस्पेंड किए गए
कपिल मिश्रा ने कहा कि वे मंगलवार सुबह प्रेस
कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि उनके पास
केजरीवाल के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। ये सभी
सबूत मैं सीबीआई को दूंगा। उन्होंने बताया कि वे
11:30 बजे सीबीआई ऑफिस जाऊंगा। बता दें कि
मिश्रा ने रविवार को दावा किया था कि
केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपए कैश
लिए। जिसे केजरीवाल के घर पर उन्होंने अपनी
आंखों से देखा। दूसरा आरोप लगाया कि सीएम
और उनके दो खास अफसरों ने शीला दीक्षित
सरकार के खिलाफ वाटर टैंकर घोटाले की
रिपोर्ट दबाई। आप ने आरोपों को झूठा-
बेबुनियाद करार दिया।आज सीबीआई ऑफिस
जाऊंगा...
-कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि वे तीन
एफआईआर करेंगे। पहली केजरीवाल और सत्येंद्र जैन
के बीच हुई कैश डील पर होगी। दूसरी
एफआईआर,सत्येंद्र जैन के खिलाफ कि उन्होंने
केजरीवाल के रिश्तेदारों को कैसे फायदा
उठाया। तीसरी एफआईआर सत्येंद्र जैन,आशीष
खेतान,राघव चंद्रा,संजय सिंह और दुर्गेश पाठक के
खिलाफ होगी। इन पर फॉरेन ट्रिप के लिए अवैध
पैसा इस्तेमाल करने का आरोप है।
कपिल मिश्रा प्राइमरी मेंबरशिप से सस्पेंड
- सोमवार शाम को सीएम केजरीवाल के घर
पीएसी की मीटिंग हुई। इसमें उन्हें पार्टी की
प्राइमरी मेंबरशिप से सस्पेंड कर दिया गया।
आप के तीन सवालों पर कपिल के जवाब
1)AAP का सवाल:कपिल कब और कितने बजे
सीएम केजरीवाल के घर गए थे?
कपिल का जवाब:''सीबीआई से मुझे मंगलवार सुबह
11.30 बजे का टाइम मिला है। कब और कितने बजे
सीएम हाउस गया। ये बताने से जांच पर असर पड़
सकता है। इसलिए इसकी सारी डिटेल सील बंद
लिफाफे में सीबीआई को सौंप दूंगा।''
2)AAP का सवाल:केजरीवाल के किस
रिश्तेदार के लिए सत्येंद्र जैन ने लैंड डील
कराई,उसका नाम बताएं?
जवाब:''जैन ने पर्सनली मुझे बताया कि केजरीवाल
के साढ़ू के लिए छतरपुर में एक फार्म हाउस के लिए
50 करोड़ की लैंड डील कराई। पीडब्ल्यूडी में उनके
10 करोड़ के फर्जी बिल भी पास कराए। वो
बंसल परिवार से आते हैं।''
3)AAP का सवाल:क्या बीजेपी के इशारे पर
पार्टी और केजरीवाल को बदनाम कर रहे हैं?
जवाब:''मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा। मेरा उनसे
कोई रिश्ता नहीं। संजय सिंह को चुनौती देता हूं
कि एक भी सबूत लेकर आएं कि मैंने किसी बीजेपी
नेता से बात की हो। अगर कोई सवाल उठाए तो
आप लोग उसे बीजेपी का एजेंट कह देते हो।''
विवाद कब और कहां से शुरू हुआ?
-शनिवार को कैबिनेट से निकाले जाने से पहले
कपिल ने ट्वीट कर बता दिया था कि वो
रविवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा
खुलासा करने वाले हैं। लेकिन इसके पहले ट्वीट में
सिर्फ वाटर टैंकर घोटाले का जिक्र किया था।
-रविवार सुबह कपिल एलजी अनिल बैजल से मिले।
केजरीवाल सरकार में चल रहे भ्रष्टाचार के
खिलाफ बयान दर्ज कराए। ट्वीट किया-"चुप
रहना असंभव था। एलजी को सब बता दिया। मैंने
उन्हें गलत तरीके से पैसे लेते देखा।"
-इसके बाद वह पत्नी के साथ राजघाट पहुंचे और
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बाद में
मीडिया को बताया-"केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र
जैन से दो करोड़ रुपए नकद लिए हैं। शुक्रवार को
केजरीवाल के घर पर मैंने ये घटना अपनी आंखों से
देखी। मैंने पूछा कि ये क्या है तो केजरीवाल जी
ने कहा कि राजनीति में कुछ बातें होती हैं,जो
सही समय आने पर ही बताई जाती हैं। मैंने कहा
कि आप क्षमा मांगें,गलतियां हो जाती हैं,लेकिन
वह शांत रहे। मिश्रा ने कहा कि सत्येंद्र ने मुझे
बताया था कि उन्होंने केजरीवाल के एक
रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ रुपए की लैंड डील
करवाई है।"
सत्येंद्र जैन पर ये तीन आरोप पहले भी लग चुके
हैं?
-सत्येंद्र दिल्ली सरकार में हेल्थ मिनिस्टर हैं।
1.हवाला कारोबारियों से संबंध का आरोप।
2.बेटी को स्वास्थ्य विभाग में पद दिलाने का
मामला।
3.मनी लाॅन्ड्रिंग का भी आरोप लग चुका है।
ये भी पढ़ें
# सत्य की जीत होगी:करप्शन के आरोप पर
केजरी बोले;कपिल मिश्रा AAP से सस्पेंड
# सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के साढ़ू के लिए 50
Cr की लैंड डील कराई:कपिल मिश्रा

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »