नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल के
पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा टैंकर घोटाले को लेकर
रविवार को कोई खुलासा कर सकते हैं। उन्होंने ट्वीट
करके दावा किया कि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले
किसी बड़ी साजिश की
तैयारी चल रही है। उन्होंने
लिखा,"आप के कई नेताओं और विधायकों को सीधा
अरविंद केजरीवाल फोन कर रहे हैं। कल
की मेरी PC से पहले
बड़ी साजिश की तैयारी। ना
रुकेंगे,ना झुकेंगे।"प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कपिल
एलजी अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे। बता दें कि
कपिल ने दावा किया कि शनिवार को वह केजरीवाल से
मिले और उन्हें करप्शन को लेकर अहम सबूत दिए। शनिवार
को हुई मिश्रा की केजरीवाल
मंत्रिमंडल से छुट्टी....
-मिश्रा ने ट्वीट में लिखा,"मीडिया को फोन
करके कहा जा रहा है कि मैं अरविंद केजरीवाल से
मिला ही नही। सीएम
हाउस के CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग पब्लिक
कीजिए।" मिश्रा को शनिवार रात को ही
उनके पद से हटाया गया है।
-मंत्री पद हटाए जाने से पहले मिश्रा ने
ट्वीट किया,"कल मैं टैंकर घोटाले में बड़ा खुलासा
करूंगा।"बता दें कि टैंकर घोटाला शीला
दीक्षित सरकार के दौरान हुआ था।
-मिश्रा करावल नगर सीट से विधायक हैं और कुमार
विश्वास के करीबी माने जाते हैं।
एमसीडी इलेक्शन में हार पर कपिल ने
कहा था कि हार के लिए ईवीएम को दोषी
ठहराना गलत है।
-शनिवार को दिल्ली कैबिनेट में दो नए चेहरों को
जगह मिली। कपिल मिश्रा की जगह
नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत को मंत्री
बनाया गया है। सीमापुरी से विधायक
राजेंद्र गौतम भी दिल्ली सरकार में
मंत्री बनेंगे।
वाटर मैनेजमेंट नहीं हुआ दुरुस्त:सिसोदिया
-डिप्टी सीएम मनीष
सिसोदिया ने कहा,''कपिल मिश्रा ने काफी कोशिश
की,लेकिन वाटर मैनेजमेंट पूरी तरह
दुरुस्त नहीं हो सका। सीएम ने कैलाश
गहलोत को उनकी जगह जिम्मेदारी
सौंपी है। इसके अलावा जो पोस्ट खाली
होगी उस पर राजेंद्र गौतम को जिम्मेदारी
दी जाएगी।''
-''दिल्ली की कई कॉलोनियों में लोगों को
पानी नहीं मिल रहा था। किल्लत
की शिकायतें सामने आ रही
थीं। सब्सिडी पर दिए जाने वाले बिल
भी काफी ज्यादा थे। कपिल ने बहुत
अच्छा काम किया,लेकिन परेशानियां जस की तस
बनी हुई थीं।''
शनिवार को टैंकर घोटाले को लेकर कपिल मिश्रा ने किए कई
ट्वीट
-उन्होंने लिखा,''भ्रष्टाचार के खिलाफ खुली जंग
कल सुबह। मैंने आज केजरीवाल को भ्रष्टाचार से
जुड़े अहम सबूत दिए हैं। टैंकर घोटाले पर खुलासा कल
(रविवार)होगा।''
-टैंकर घोटाले की जांच में देरी और
आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं
होने पर कपिल ने एसीबी एमके
मीणा को लेटर भी लिखा। उन्होंने मिलने
के लिए वक्त भी मांगा है।
-बता दें कि,अगस्त 2015 में जब मिश्रा ने जल बोर्ड टैंकर
घोटाले की जांच की बात की
थी,उस वक्त भी उन्हें कानून
मंत्री के पद से हटाया गया था।
'कभी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं
लगा'
-एक और ट्वीट में कपिल ने कहा,''मैं अकेला
मंत्री रहा,जिस पर कोई भ्रष्टाचार के आरोप
नहीं लगा। न कभी मेरे खिलाफ
सीबीआई जांच बैठी।
किसी बेटी-रिश्तेदार को पद
नहीं दिया। सिर्फ शीला का भ्रष्टाचार
उजागर किया। ये मेरी पार्टी है। 2004
से आंदोलन से जुड़ा हूं। कहीं नहीं
जाएंगे। यहीं रहकर सफाई करेंगे। झाड़ू चलाएंगे
और कूड़ा हटाएंगे।''
-न्यूज एजेंसी से कहा,''मैंने सीएम से
साफ कह दिया है कि टैंकर घोटाले की रिपोर्ट में
देरी को और सहन नहीं कर सकता।
रिपोर्ट डिले करने में शामिल लोगों के नाम एंटी
करप्शन ब्यूरो(ACB)को देनी की बात
भी केजरीवाल को बताई।''
क्या कुमार का साथ देने पर गिरी गाज?
-विश्वास ने ट्वीट में कहा- ''देश और कार्यकर्ताओं
को भरोसा दिलाता हूं कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अंदर और
बाहर आवाज उठाना जारी रखेंगे,परिणाम चाहे कुछ
भी हो!भारत माता की जय।''
-माना जा रहा है कि पिछले दिनों विश्वास और ओखला के MLA
अमानतुल्लाह के बीच विवाद के चलते कपिल पर
गाज गिरी है। क्योंकि उन्होंने खुलकर कुमार का साथ
दिया था।
-हालांकि,केजरीवाल के
करीबी अमानतुल्लाह को
पीएसी और पार्टी से
बर्खास्त कर दिया गया है,लेकिन शनिवार को दिल्ली
विधानसभा की कुछ अहम कमेटी में
जगह देकर उनका कद बढ़ाया गया।
पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा टैंकर घोटाले को लेकर
रविवार को कोई खुलासा कर सकते हैं। उन्होंने ट्वीट
करके दावा किया कि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले
किसी बड़ी साजिश की
तैयारी चल रही है। उन्होंने
लिखा,"आप के कई नेताओं और विधायकों को सीधा
अरविंद केजरीवाल फोन कर रहे हैं। कल
की मेरी PC से पहले
बड़ी साजिश की तैयारी। ना
रुकेंगे,ना झुकेंगे।"प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कपिल
एलजी अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे। बता दें कि
कपिल ने दावा किया कि शनिवार को वह केजरीवाल से
मिले और उन्हें करप्शन को लेकर अहम सबूत दिए। शनिवार
को हुई मिश्रा की केजरीवाल
मंत्रिमंडल से छुट्टी....
-मिश्रा ने ट्वीट में लिखा,"मीडिया को फोन
करके कहा जा रहा है कि मैं अरविंद केजरीवाल से
मिला ही नही। सीएम
हाउस के CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग पब्लिक
कीजिए।" मिश्रा को शनिवार रात को ही
उनके पद से हटाया गया है।
-मंत्री पद हटाए जाने से पहले मिश्रा ने
ट्वीट किया,"कल मैं टैंकर घोटाले में बड़ा खुलासा
करूंगा।"बता दें कि टैंकर घोटाला शीला
दीक्षित सरकार के दौरान हुआ था।
-मिश्रा करावल नगर सीट से विधायक हैं और कुमार
विश्वास के करीबी माने जाते हैं।
एमसीडी इलेक्शन में हार पर कपिल ने
कहा था कि हार के लिए ईवीएम को दोषी
ठहराना गलत है।
-शनिवार को दिल्ली कैबिनेट में दो नए चेहरों को
जगह मिली। कपिल मिश्रा की जगह
नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत को मंत्री
बनाया गया है। सीमापुरी से विधायक
राजेंद्र गौतम भी दिल्ली सरकार में
मंत्री बनेंगे।
वाटर मैनेजमेंट नहीं हुआ दुरुस्त:सिसोदिया
-डिप्टी सीएम मनीष
सिसोदिया ने कहा,''कपिल मिश्रा ने काफी कोशिश
की,लेकिन वाटर मैनेजमेंट पूरी तरह
दुरुस्त नहीं हो सका। सीएम ने कैलाश
गहलोत को उनकी जगह जिम्मेदारी
सौंपी है। इसके अलावा जो पोस्ट खाली
होगी उस पर राजेंद्र गौतम को जिम्मेदारी
दी जाएगी।''
-''दिल्ली की कई कॉलोनियों में लोगों को
पानी नहीं मिल रहा था। किल्लत
की शिकायतें सामने आ रही
थीं। सब्सिडी पर दिए जाने वाले बिल
भी काफी ज्यादा थे। कपिल ने बहुत
अच्छा काम किया,लेकिन परेशानियां जस की तस
बनी हुई थीं।''
शनिवार को टैंकर घोटाले को लेकर कपिल मिश्रा ने किए कई
ट्वीट
-उन्होंने लिखा,''भ्रष्टाचार के खिलाफ खुली जंग
कल सुबह। मैंने आज केजरीवाल को भ्रष्टाचार से
जुड़े अहम सबूत दिए हैं। टैंकर घोटाले पर खुलासा कल
(रविवार)होगा।''
-टैंकर घोटाले की जांच में देरी और
आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं
होने पर कपिल ने एसीबी एमके
मीणा को लेटर भी लिखा। उन्होंने मिलने
के लिए वक्त भी मांगा है।
-बता दें कि,अगस्त 2015 में जब मिश्रा ने जल बोर्ड टैंकर
घोटाले की जांच की बात की
थी,उस वक्त भी उन्हें कानून
मंत्री के पद से हटाया गया था।
'कभी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं
लगा'
-एक और ट्वीट में कपिल ने कहा,''मैं अकेला
मंत्री रहा,जिस पर कोई भ्रष्टाचार के आरोप
नहीं लगा। न कभी मेरे खिलाफ
सीबीआई जांच बैठी।
किसी बेटी-रिश्तेदार को पद
नहीं दिया। सिर्फ शीला का भ्रष्टाचार
उजागर किया। ये मेरी पार्टी है। 2004
से आंदोलन से जुड़ा हूं। कहीं नहीं
जाएंगे। यहीं रहकर सफाई करेंगे। झाड़ू चलाएंगे
और कूड़ा हटाएंगे।''
-न्यूज एजेंसी से कहा,''मैंने सीएम से
साफ कह दिया है कि टैंकर घोटाले की रिपोर्ट में
देरी को और सहन नहीं कर सकता।
रिपोर्ट डिले करने में शामिल लोगों के नाम एंटी
करप्शन ब्यूरो(ACB)को देनी की बात
भी केजरीवाल को बताई।''
क्या कुमार का साथ देने पर गिरी गाज?
-विश्वास ने ट्वीट में कहा- ''देश और कार्यकर्ताओं
को भरोसा दिलाता हूं कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अंदर और
बाहर आवाज उठाना जारी रखेंगे,परिणाम चाहे कुछ
भी हो!भारत माता की जय।''
-माना जा रहा है कि पिछले दिनों विश्वास और ओखला के MLA
अमानतुल्लाह के बीच विवाद के चलते कपिल पर
गाज गिरी है। क्योंकि उन्होंने खुलकर कुमार का साथ
दिया था।
-हालांकि,केजरीवाल के
करीबी अमानतुल्लाह को
पीएसी और पार्टी से
बर्खास्त कर दिया गया है,लेकिन शनिवार को दिल्ली
विधानसभा की कुछ अहम कमेटी में
जगह देकर उनका कद बढ़ाया गया।