बांदा/हमीरपुर. यहां एक रोडवेज बस पर शनिवार
की सुबह हाईटेंशन लाइन गिरने से 6 लोगों
की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला
भी है। हाईटेंशन लाइन गिरने से बस
पूरी तरह जल गई। इस हादसे में 25 लोग घायल
हुए हैं। स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा...
-भाथा जसपुरा रोड के पास बांदा से हमीरपुर आ
रही बस की स्टेयरिंग अचानक फेल हो
गई और बस एक हाईटेंशन पोल से टकरा गई।
-हादसे में घायल 25 लोगों को बांदा हॉस्पिटल ले जाया गया है।
ड्राइवर बिंदा प्रसाद और कंडक्टर अजय कुमार सेफ हैं।
पैसेंजर्स ने खिड़की से निकलकर जान बचाई
-एक पैसेंजर ने बताया,"हम बांदा से हमीरपुर जा
रहे थे। अचानक रास्ते में बस पलट गई। हम लोग
किसी तरह बस की
खिड़की से बाहर निकले। बस में करीब
30 पैसेंजर ट्रैवल कर रहे थे।"
की सुबह हाईटेंशन लाइन गिरने से 6 लोगों
की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला
भी है। हाईटेंशन लाइन गिरने से बस
पूरी तरह जल गई। इस हादसे में 25 लोग घायल
हुए हैं। स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा...
-भाथा जसपुरा रोड के पास बांदा से हमीरपुर आ
रही बस की स्टेयरिंग अचानक फेल हो
गई और बस एक हाईटेंशन पोल से टकरा गई।
-हादसे में घायल 25 लोगों को बांदा हॉस्पिटल ले जाया गया है।
ड्राइवर बिंदा प्रसाद और कंडक्टर अजय कुमार सेफ हैं।
पैसेंजर्स ने खिड़की से निकलकर जान बचाई
-एक पैसेंजर ने बताया,"हम बांदा से हमीरपुर जा
रहे थे। अचानक रास्ते में बस पलट गई। हम लोग
किसी तरह बस की
खिड़की से बाहर निकले। बस में करीब
30 पैसेंजर ट्रैवल कर रहे थे।"