भोपाल. 500 और 2000 के बाद अब जल्द 100 रुपए का
नया नोट आ सकता है। हल्के कत्थई(ब्राउन)रंग का 100 का
ये नया नोट बाजार में चल रहे 500 के नोट के बराबर होगा।
सिक्युरिटी पेपर मिल(एसपीएम)प्रेस के
सूत्रों के मुताबिक,नए नोट का ट्रायल पूरा हो चुका है। महात्मा
गांधी की फोटो बीच में
होगी...
-होशंगाबाद स्थित एसपीएम के सूत्रों के कहना है
कि आरबीआई से से हरी
झंडी मिलते ही नए नोट का कागज
बनाना शुरू हो जाएगा।
-नोटबंदी के बाद 500 रुपए के नए नोट के लिए
पेपर बनाने में एसपीएम ने बेहतर प्रदर्शन किया
था। इसके बाद ही अब केंद्र सरकार ने 100 के
नए नोट की डिजाइन तैयार की है।
इसके लिए करंसी कारखाने में ट्रायल पेपर बनाया
गया था।
-सूत्रों के मुताबिक,100 रु.के नए नोट में महात्मा
गांधी की फोटो बीच में
होगी। इस नोट की लंबाई-चौड़ाई 500 के
नोट के बराबर होगी।
नया नोट आ सकता है। हल्के कत्थई(ब्राउन)रंग का 100 का
ये नया नोट बाजार में चल रहे 500 के नोट के बराबर होगा।
सिक्युरिटी पेपर मिल(एसपीएम)प्रेस के
सूत्रों के मुताबिक,नए नोट का ट्रायल पूरा हो चुका है। महात्मा
गांधी की फोटो बीच में
होगी...
-होशंगाबाद स्थित एसपीएम के सूत्रों के कहना है
कि आरबीआई से से हरी
झंडी मिलते ही नए नोट का कागज
बनाना शुरू हो जाएगा।
-नोटबंदी के बाद 500 रुपए के नए नोट के लिए
पेपर बनाने में एसपीएम ने बेहतर प्रदर्शन किया
था। इसके बाद ही अब केंद्र सरकार ने 100 के
नए नोट की डिजाइन तैयार की है।
इसके लिए करंसी कारखाने में ट्रायल पेपर बनाया
गया था।
-सूत्रों के मुताबिक,100 रु.के नए नोट में महात्मा
गांधी की फोटो बीच में
होगी। इस नोट की लंबाई-चौड़ाई 500 के
नोट के बराबर होगी।