इंदौर से करीब 263 किमी दूर नीमके नयागांव में रोड एक्सीडेंट में 11 की मौत हो गई। वहीं,22 लोग जख्मी - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Thursday, May 25, 2017

Mann Samachar

इंदौर से करीब 263 किमी दूर नीमके नयागांव में रोड एक्सीडेंट में 11 की मौत हो गई। वहीं,22 लोग जख्मी

इंदौर(मध्यप्रदेश). इंदौर से करीब 263
किमी दूर नीमके नयागांव में रोड
एक्सीडेंट में 11 की मौत हो गई।
वहीं,22 लोग जख्मी हैं। मरने वालों में
4 बच्चे और 6 महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हादसा
ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से हुआ। ये लोग सांवलिया
सेठ मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। टायर फटने से
हुआ हादसा...
-हादसा गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे
हुआ। नयागांव फोरलेन पर सांवलिया सेठ की तरफ
से आ रहे एक ट्रैक्टर का अचानक टायर फट गया। टायर
फटने से ट्रॉली पलट गई और इसमें सवार 35 लोग
दब गए।
-सभी लोग मंदसौर जिले के खंडेरिया गांव के रहने
वाले हैं।
ट्रैक्टर काफी स्पीड में था
-जानकारी के मुताबिक,ट्रैक्टर काफी
स्पीड में था। तभी ट्रैक्टर का एक
टायर फट गया,इसके चलते ट्रॉली उछलकर पलट
गई। ट्रॉली में करीब 35 लोग सवार थे।
ट्रॉली पलटने से लोग उसके नीचे दब
गए।
-11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
आईविटनेसेस मुताबिक,ज्यादातर लोगों की मौत
ट्रॉली में दबने से हुई।
-पुलिस ने क्रेन बुलवाकर ट्रॉली में फंसे लोगों को
निकलवाया। जख्मी को फौरन हॉस्पिटल भेजा गया।
जहां तीन लोगों की हालत नाजुक बताई
जा रही है।
मरने वालों की लिस्ट:
1.मोहनलाल पिता गोवेर्धन जाट निवासी खंडेरिया
2.नीलेश पिता घनश्याम बलाई
3.दीपक पिता मदनलाल बलाई
4.वर्षा पिता श्यामू बलाई
5.लोकेश पिता जगदीश लुहार
6.मथरी बाई पत्नी शिवनारायण लुहार
40 वर्ष
7.भागु बाई पति रोडिमल बलाई
8.भगुड़ी भाई पति रोड़ा बलाई
9.भंवरी बाई पति उदयलाल बलाई
10.कारी बाई
11.मांगू बाई
फोटोज:राजेश शर्मा

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »