नई दिल्ली. नई दिल्ली. एलजी अनिल बैजल ने
आम आदमी पार्टी के ऑफिस का
अलॉटमेंट कैंसल कर दिया है। एलजी
की दलील है कि यह रूल्स का साफ
तौर पर वॉयलेशन है क्योंकि दिल्ली की
जमीन पर केंद्र का हक है। अरविंद
केजरीवाल ने इसमें बीजेपी
का हाथ बताया है। एलजी ने मांगी
थी PWD से राय...
-न्यूज एजेंसी के मुताबिक एलजी
ऑफिस से जुड़े सू़त्रों ने बताया कि बैजल ने इस मुद्दे पर
पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट(PWD)से राय मांगी
थी, जिसने कहा कि जमीन का
अलॉटमेंट रूल्स का वॉयलेशन करके किया गया था।
-बता दें कि इस ऑफिस का एकॉमडेशन अलॉटमेंट
(accommodation allotment)उन गड़बड़ियों में से एक
है जिसका जिक्र शुंगलू कमेटी ने
अपनी रिपोर्ट में किया है। आप का यह ऑफिस
आईटीओ के पास दीनदयाल उपाध्याय
मार्ग पर 206,राउज एवेन्यू पर है।
हमारे ऑफिस पर ताला लगा दिया:केजरीवाल
-केजरीवाल ने नांगलोई में एक रैली को
एड्रेस करते हुए कहा कि उनको और उनके मंत्रियों को
सीबीआई के जरिए निशाना बनाया जा रहा
है। एलजी और बीजेपी ने
हमारे पार्टी ऑफिस को ताला लगा दिया है। वे हमारा
ऑफिस बंद कराना चाहते हैं। उन्होंने मेरे ऑफिस में
सीबीआई के छापे डलवाए। उन्हें पूरे
देश में सिर्फ एक मैं ही भ्रष्ट
आदमी मिला,लेकिन उन्हें वहां कुछ
नहीं सिर्फ 4 मफलर मिले।
-वहीं डिप्टी सीएम
मनीष सिसोदिया ने कहा,"हमारी
पार्टी ने करप्शन के खिलाफ जंग छेड़ी
है और यह लड़ाई जारी रहेगी,चाहे
हमसे सब कुछ छीन लिया जाए।"एलजी अनिल बैजल ने
आम आदमी पार्टी के ऑफिस का
अलॉटमेंट कैंसल कर दिया है। एलजी
की दलील है कि यह रूल्स का साफ
तौर पर वॉयलेशन है क्योंकि दिल्ली की
जमीन पर केंद्र का हक है। अरविंद
केजरीवाल ने इसमें बीजेपी
का हाथ बताया है। एलजी ने मांगी
थी PWD से राय...
-न्यूज एजेंसी के मुताबिक एलजी
ऑफिस से जुड़े सू़त्रों ने बताया कि बैजल ने इस मुद्दे पर
पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट(PWD)से राय मांगी
थी, जिसने कहा कि जमीन का
अलॉटमेंट रूल्स का वॉयलेशन करके किया गया था।
-बता दें कि इस ऑफिस का एकॉमडेशन अलॉटमेंट
(accommodation allotment)उन गड़बड़ियों में से एक
है जिसका जिक्र शुंगलू कमेटी ने
अपनी रिपोर्ट में किया है। आप का यह ऑफिस
आईटीओ के पास दीनदयाल उपाध्याय
मार्ग पर 206,राउज एवेन्यू पर है।
हमारे ऑफिस पर ताला लगा दिया:केजरीवाल
-केजरीवाल ने नांगलोई में एक रैली को
एड्रेस करते हुए कहा कि उनको और उनके मंत्रियों को
सीबीआई के जरिए निशाना बनाया जा रहा
है। एलजी और बीजेपी ने
हमारे पार्टी ऑफिस को ताला लगा दिया है। वे हमारा
ऑफिस बंद कराना चाहते हैं। उन्होंने मेरे ऑफिस में
सीबीआई के छापे डलवाए। उन्हें पूरे
देश में सिर्फ एक मैं ही भ्रष्ट
आदमी मिला,लेकिन उन्हें वहां कुछ
नहीं सिर्फ 4 मफलर मिले।
-वहीं डिप्टी सीएम
मनीष सिसोदिया ने कहा,"हमारी
पार्टी ने करप्शन के खिलाफ जंग छेड़ी
है और यह लड़ाई जारी रहेगी,चाहे
हमसे सब कुछ छीन लिया जाए।"
आम आदमी पार्टी के ऑफिस का
अलॉटमेंट कैंसल कर दिया है। एलजी
की दलील है कि यह रूल्स का साफ
तौर पर वॉयलेशन है क्योंकि दिल्ली की
जमीन पर केंद्र का हक है। अरविंद
केजरीवाल ने इसमें बीजेपी
का हाथ बताया है। एलजी ने मांगी
थी PWD से राय...
-न्यूज एजेंसी के मुताबिक एलजी
ऑफिस से जुड़े सू़त्रों ने बताया कि बैजल ने इस मुद्दे पर
पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट(PWD)से राय मांगी
थी, जिसने कहा कि जमीन का
अलॉटमेंट रूल्स का वॉयलेशन करके किया गया था।
-बता दें कि इस ऑफिस का एकॉमडेशन अलॉटमेंट
(accommodation allotment)उन गड़बड़ियों में से एक
है जिसका जिक्र शुंगलू कमेटी ने
अपनी रिपोर्ट में किया है। आप का यह ऑफिस
आईटीओ के पास दीनदयाल उपाध्याय
मार्ग पर 206,राउज एवेन्यू पर है।
हमारे ऑफिस पर ताला लगा दिया:केजरीवाल
-केजरीवाल ने नांगलोई में एक रैली को
एड्रेस करते हुए कहा कि उनको और उनके मंत्रियों को
सीबीआई के जरिए निशाना बनाया जा रहा
है। एलजी और बीजेपी ने
हमारे पार्टी ऑफिस को ताला लगा दिया है। वे हमारा
ऑफिस बंद कराना चाहते हैं। उन्होंने मेरे ऑफिस में
सीबीआई के छापे डलवाए। उन्हें पूरे
देश में सिर्फ एक मैं ही भ्रष्ट
आदमी मिला,लेकिन उन्हें वहां कुछ
नहीं सिर्फ 4 मफलर मिले।
-वहीं डिप्टी सीएम
मनीष सिसोदिया ने कहा,"हमारी
पार्टी ने करप्शन के खिलाफ जंग छेड़ी
है और यह लड़ाई जारी रहेगी,चाहे
हमसे सब कुछ छीन लिया जाए।"एलजी अनिल बैजल ने
आम आदमी पार्टी के ऑफिस का
अलॉटमेंट कैंसल कर दिया है। एलजी
की दलील है कि यह रूल्स का साफ
तौर पर वॉयलेशन है क्योंकि दिल्ली की
जमीन पर केंद्र का हक है। अरविंद
केजरीवाल ने इसमें बीजेपी
का हाथ बताया है। एलजी ने मांगी
थी PWD से राय...
-न्यूज एजेंसी के मुताबिक एलजी
ऑफिस से जुड़े सू़त्रों ने बताया कि बैजल ने इस मुद्दे पर
पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट(PWD)से राय मांगी
थी, जिसने कहा कि जमीन का
अलॉटमेंट रूल्स का वॉयलेशन करके किया गया था।
-बता दें कि इस ऑफिस का एकॉमडेशन अलॉटमेंट
(accommodation allotment)उन गड़बड़ियों में से एक
है जिसका जिक्र शुंगलू कमेटी ने
अपनी रिपोर्ट में किया है। आप का यह ऑफिस
आईटीओ के पास दीनदयाल उपाध्याय
मार्ग पर 206,राउज एवेन्यू पर है।
हमारे ऑफिस पर ताला लगा दिया:केजरीवाल
-केजरीवाल ने नांगलोई में एक रैली को
एड्रेस करते हुए कहा कि उनको और उनके मंत्रियों को
सीबीआई के जरिए निशाना बनाया जा रहा
है। एलजी और बीजेपी ने
हमारे पार्टी ऑफिस को ताला लगा दिया है। वे हमारा
ऑफिस बंद कराना चाहते हैं। उन्होंने मेरे ऑफिस में
सीबीआई के छापे डलवाए। उन्हें पूरे
देश में सिर्फ एक मैं ही भ्रष्ट
आदमी मिला,लेकिन उन्हें वहां कुछ
नहीं सिर्फ 4 मफलर मिले।
-वहीं डिप्टी सीएम
मनीष सिसोदिया ने कहा,"हमारी
पार्टी ने करप्शन के खिलाफ जंग छेड़ी
है और यह लड़ाई जारी रहेगी,चाहे
हमसे सब कुछ छीन लिया जाए।"