ट्रैफिक पुलिस भोपाल द्वारा महर्षि विद्या मंदिर
रतनपुर, भोपाल में ट्रैफिक जागरूकता एवं साइबर
क्राइम विषय पर जागरूकता कार्यक्रम:-
ट्रैफिक पुलिस भोपाल द्वारा युवाओं को ट्रैफिक,
साइबर क्राइम विषयों पर जागरूक करने तथा उनसे इस
विषय पर चर्चा और समाधान के उद्देष्य से अवेयरनेस
कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसके अंतर्गत
आज 15 अप्रेल, 2017 को महर्षि विद्या मन्दिर
रतनपुर होशंगाबाद रोड, भोपाल के लगभग 500 से
अधिक छात्र/छात्राओं एवं स्टाफ को ट्रैफिक
ए.एस.पी. श्री समीर यादव द्वारा संबोधित करते हुए
उन्हे ट्रैफिक रूल्स का अनुसरण करना चाहिए, इन्टरनेट,
सोषल मीडिया, स्मार्ट फोन का उपयोग करते हुए
सावधानी बरतनी चाहिए आदि महत्वपूर्ण
जानकारी से अवगत कराया। इस संबंध में छात्र/
छात्राओं द्वारा उत्सुकतावस प्रश्न पूछे गये जिनकी
जानकारी छात्रो को दी गई एवं उन्हें पुरस्कृत
किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं एवं
स्टॉफ को हेलमेट धारण करने, सीटवेल्ट लगाने की
उपयोगिता के बारे में जानकारी वीडियों फुटेज
दिखाकर दी गई।
इस अवसर पर श्री अनिल कुमार राय थाना प्रभारी
ट्रैफिक, चीफ ट्रैफिक वार्डन श्री संजय सोमानी,
आर.जे. अनादि, प्रोग्राम समन्वयक कृतिका सेठिया
एवं प्रिंसिपल श्री बी.एल.गुलेरिया जी उपस्थित रहें।
रतनपुर, भोपाल में ट्रैफिक जागरूकता एवं साइबर
क्राइम विषय पर जागरूकता कार्यक्रम:-
ट्रैफिक पुलिस भोपाल द्वारा युवाओं को ट्रैफिक,
साइबर क्राइम विषयों पर जागरूक करने तथा उनसे इस
विषय पर चर्चा और समाधान के उद्देष्य से अवेयरनेस
कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसके अंतर्गत
आज 15 अप्रेल, 2017 को महर्षि विद्या मन्दिर
रतनपुर होशंगाबाद रोड, भोपाल के लगभग 500 से
अधिक छात्र/छात्राओं एवं स्टाफ को ट्रैफिक
ए.एस.पी. श्री समीर यादव द्वारा संबोधित करते हुए
उन्हे ट्रैफिक रूल्स का अनुसरण करना चाहिए, इन्टरनेट,
सोषल मीडिया, स्मार्ट फोन का उपयोग करते हुए
सावधानी बरतनी चाहिए आदि महत्वपूर्ण
जानकारी से अवगत कराया। इस संबंध में छात्र/
छात्राओं द्वारा उत्सुकतावस प्रश्न पूछे गये जिनकी
जानकारी छात्रो को दी गई एवं उन्हें पुरस्कृत
किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं एवं
स्टॉफ को हेलमेट धारण करने, सीटवेल्ट लगाने की
उपयोगिता के बारे में जानकारी वीडियों फुटेज
दिखाकर दी गई।
इस अवसर पर श्री अनिल कुमार राय थाना प्रभारी
ट्रैफिक, चीफ ट्रैफिक वार्डन श्री संजय सोमानी,
आर.जे. अनादि, प्रोग्राम समन्वयक कृतिका सेठिया
एवं प्रिंसिपल श्री बी.एल.गुलेरिया जी उपस्थित रहें।