भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने चार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो फोटो स्टूडियो की आड़ में 2000 और 100 रुपए के नकली नोट छापने का काम करते थे। पुलिस ने आरोपियों की हिरासत से दो लाख 6 हजार 300 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं।
क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने बताया कि कल गुरुवार रात मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर फईम कुरैशी पिता नन्हे कुरैशी उम्र 32 वर्ष निवासी मकान नम्बर 345 इंदिरा नगर टीलाजमालपुरा को कांजीकैंप स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा गया। पकड़े गए संदेही फईम की तलाशी लेने पर उसके पास से 2—2 हजार रुपए के 75 नकली नोट मिले।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में फईम ने अपने साथी दानिश अली निवासी मकान नम्बर 4 मछली रोड बुधवारा के बारे में बताया। फईम की निशानदेही पर दानिश को भी हिरासत में लेकर उसके पास से 2—2 हजार रुपए के 15 नकली नोट बरामद किए।
पुलिस का कहना है कि दानिश ने पूछताछ में अपने दो अन्य साथ वसीम उर्फ समीर शेख और जितेन्द्र उर्फ जीतू के बारे में बताया, जिसके बाद अन्य दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया।
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के मॉस्टर माइंड दानिश ने कबूला कि नोटबंदी के बाद से वह काफी कर्जे में डूब गया था। अपना कर्जा चुकाने के लिए दानिश ने कल प्रिंटर के जरिए नकली नोट छापने का अवैध काम शुरु किया।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की हिरासत से कुल 2 लाख 6 हजार 300 रुपए बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ जारी है।
क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने बताया कि कल गुरुवार रात मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर फईम कुरैशी पिता नन्हे कुरैशी उम्र 32 वर्ष निवासी मकान नम्बर 345 इंदिरा नगर टीलाजमालपुरा को कांजीकैंप स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा गया। पकड़े गए संदेही फईम की तलाशी लेने पर उसके पास से 2—2 हजार रुपए के 75 नकली नोट मिले।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में फईम ने अपने साथी दानिश अली निवासी मकान नम्बर 4 मछली रोड बुधवारा के बारे में बताया। फईम की निशानदेही पर दानिश को भी हिरासत में लेकर उसके पास से 2—2 हजार रुपए के 15 नकली नोट बरामद किए।
पुलिस का कहना है कि दानिश ने पूछताछ में अपने दो अन्य साथ वसीम उर्फ समीर शेख और जितेन्द्र उर्फ जीतू के बारे में बताया, जिसके बाद अन्य दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया।
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के मॉस्टर माइंड दानिश ने कबूला कि नोटबंदी के बाद से वह काफी कर्जे में डूब गया था। अपना कर्जा चुकाने के लिए दानिश ने कल प्रिंटर के जरिए नकली नोट छापने का अवैध काम शुरु किया।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की हिरासत से कुल 2 लाख 6 हजार 300 रुपए बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ जारी है।