मुंबई.विवादित इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक के खिलाफ मुंबई
की एक स्पेशल कोर्ट ने नॉन बेलेवल अरेस्ट वारंट
जारी किया है। इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट
यानी ईडी ने नाइक के खिलाफ
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट में अर्जी
दायर की थी। क्या है मामला...
-ईडी ने गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में हुई सुनवाई में
आरोप लगाया कि जाकिर नाइक मनी लॉन्ड्रिंग केस में
चार बार समन दिए जाने के बावजूद अब तक सेंट्रल
एजेंसी के सामने पेश नहीं हुआ।
-ईडी ने कोर्ट के सामने दलील
दी कि नाइक से पूछताछ की
जानी है,लिहाजा उसके खिलाफ नॉन बेलेवल वारंट
जारी किया जाए। उसे भारत लाकर उससे इस मामले
में पूछताछ की जानी है।
ईडी ने इसी हफ्ते नाइक के खिलाफ
कोर्ट में अर्जी दायर की
थी।
पिछले साल दर्ज हुआ था केस
-ED ने पिछले साल दिसंबर में जाकिर नाइक के खिलाफ
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज किया था। ED से
इस बारे में एनआईए ने शिकायत की
थी।
-न्यूज एजेंसी के मुताबिक,नाइक सउदी
अरब में हो सकता है। बता दें कि ढाका में पिछले साल हुए
आतंकी हमले में शामिल कुछ लोगों ने पूछताछ में
बताया था कि वो जाकिर नाइक की स्पीच
सुनकर इन्सपायर हुए थे।
-पिछले महीने जांच एजेंसियों ने जाकिर नाइक के
करीबी आमिर गजदर को अरेस्ट किया
था। बताया जाता है कि आमिर ऐसी छह कंपनियों का
डायरेक्टर था जिन्हें हकीकत में नाइक ने
ही शुरू किया था या जो नाइक की
ही हैं।
-माना जाता है कि नाइक की बहन ने भी
जांच एजेंसी को दिए बयान में कहा था कि नाइक
चैरिटिबल ट्रस्ट के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग कर रहा
था।
Thursday, April 13, 2017
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »