भोपाल। राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में
रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना हुई
है। घटना में एक सगे चाचा ने अपनी नाबालिग
भतीजी को कमरे में बंद कर
उसके साथ बलात्कार किया है। घटना कल रविवार दोपहर
उस समय की है जब नाबालिग की
मां अपनी तीन बेटियों को घर पर
अकेला छोड़कर काम से बाहर गई हुई थी।
कल रविवार देर रात इस मामले की रिपोर्ट
संबंधित गोविंदपुरा थाने में दर्ज हुई है।
गोविंदपुरा थाना टीआई दिनेश चौहान ने
बताया कि बरखेड़ा पाठनी
निवासी ब्रिजमोहन उर्फ पिल्लू पिता स्व.
ज्ञान सिंह, ने अपनी दस वर्ष
की मासूम भतीजी के
साथ बलात्कार किया है।
टीआई चौहान का कहना है कि
पीड़ित मासूम बरखेड़ा पठानी में
अपनी मां और दो बहनों के साथ
रहती है। बच्ची के पिता का
बीते वर्ष देहांत हो गया था। कल रविवार
सुबह, पीड़िता की मां
अपनी तीनों बच्चियों को घर पर
अकेला छोड़कर काम से बाहर गई हुई थी।
मौका पाकर चाचा ब्रिजमोहन बच्ची के घर
पहुंचा और दस वर्ष की मासूम को बहला-
फुसलाकर अपने घर पर ले गया।
टीआई चौहान का कहना है कि अपने घर के
कमरे का दरवाजा बंद करने के बाद ब्रिजमोहन बच्चे के
साथ दुष्कर्म करने लगा। दर्द से कराहकर जब मासूम
चिल्लाने लगी, तो उसकी दोनों
बहनें पड़ोसी चाचा के मकान में जा
पहुंचीं। जैसे ही बहनों ने कमरे
का दरवाजा धक्का देकर खोला, तो चाचा और मासूम को
आपत्तिजनक स्थिति में पाया।
टीआई चौहान का कहना है कि यह सब देखने
के बाद बहनों ने चिल्लाना शुरु कर दिया। चिल्लाने से
घबराकर ब्रिजमोहन मौके पर से फरार हो गया।
टीआई चौहान का कहना है कि कल रविवार रात
को बच्ची की मां ने थाने पहुंचकर
ब्रिजमोहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला
की शिकायत पर आरोपी ब्रिजमोहन
के खिलाफ धारा 376, 342, 506 पोक्सो के तहत मामला
दर्ज किया गया है।
टीआई चौहान का कहना है कि फिलहाल
आरोपी ब्रिजमोहन की
गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
आरोपी की तलाश जारी
है, उसे जल्द हिरासत में लिया जाएगा।
रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना हुई
है। घटना में एक सगे चाचा ने अपनी नाबालिग
भतीजी को कमरे में बंद कर
उसके साथ बलात्कार किया है। घटना कल रविवार दोपहर
उस समय की है जब नाबालिग की
मां अपनी तीन बेटियों को घर पर
अकेला छोड़कर काम से बाहर गई हुई थी।
कल रविवार देर रात इस मामले की रिपोर्ट
संबंधित गोविंदपुरा थाने में दर्ज हुई है।
गोविंदपुरा थाना टीआई दिनेश चौहान ने
बताया कि बरखेड़ा पाठनी
निवासी ब्रिजमोहन उर्फ पिल्लू पिता स्व.
ज्ञान सिंह, ने अपनी दस वर्ष
की मासूम भतीजी के
साथ बलात्कार किया है।
टीआई चौहान का कहना है कि
पीड़ित मासूम बरखेड़ा पठानी में
अपनी मां और दो बहनों के साथ
रहती है। बच्ची के पिता का
बीते वर्ष देहांत हो गया था। कल रविवार
सुबह, पीड़िता की मां
अपनी तीनों बच्चियों को घर पर
अकेला छोड़कर काम से बाहर गई हुई थी।
मौका पाकर चाचा ब्रिजमोहन बच्ची के घर
पहुंचा और दस वर्ष की मासूम को बहला-
फुसलाकर अपने घर पर ले गया।
टीआई चौहान का कहना है कि अपने घर के
कमरे का दरवाजा बंद करने के बाद ब्रिजमोहन बच्चे के
साथ दुष्कर्म करने लगा। दर्द से कराहकर जब मासूम
चिल्लाने लगी, तो उसकी दोनों
बहनें पड़ोसी चाचा के मकान में जा
पहुंचीं। जैसे ही बहनों ने कमरे
का दरवाजा धक्का देकर खोला, तो चाचा और मासूम को
आपत्तिजनक स्थिति में पाया।
टीआई चौहान का कहना है कि यह सब देखने
के बाद बहनों ने चिल्लाना शुरु कर दिया। चिल्लाने से
घबराकर ब्रिजमोहन मौके पर से फरार हो गया।
टीआई चौहान का कहना है कि कल रविवार रात
को बच्ची की मां ने थाने पहुंचकर
ब्रिजमोहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला
की शिकायत पर आरोपी ब्रिजमोहन
के खिलाफ धारा 376, 342, 506 पोक्सो के तहत मामला
दर्ज किया गया है।
टीआई चौहान का कहना है कि फिलहाल
आरोपी ब्रिजमोहन की
गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
आरोपी की तलाश जारी
है, उसे जल्द हिरासत में लिया जाएगा।