सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी जिले
में शुक्रवार आधी रात एक कैदी वैन को एक ट्रक ने
सामने से टक्कर मार दी। हादसे में वैन में सवार 7
पुलिसवालों और 1 कैदी की मौत हो गई। जबकि
8 जवान और एक कैदी जख्मी हुए। घायलों को
मुजफ्फरपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
है। 3 जवानों ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा...
-हादसा रून्नीसैदपुर थाने के गैघट गांव के पास
आधी रात करीब 1:30 बजे हुआ। सीतामढ़ी से 2
कैदी हेमंत दास और सुहाग पासवान को भागलपुर
कोर्ट में गवाही के लिए ले जाया गया था।
भागलपुर से जब पुलिस टीम कैदियों को वैन में लेकर
मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल लौट रही थी,उसी दौरान ये
घटना हुई। वैन में कैदियों के साथ 17 पुलिसवाले
सवार थे।
-ट्रक और वैन की आमने-सामने हुई टक्कर में एक कैदी
और 4 पुलिसवालों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं,3 जवानों ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा।
हॉस्पिटल में डॉक्टर्स से भिड़े पुलिसवाले
-हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल पुलिसवालों को
लेकर उनके साथी मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण
मेमोरियल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(SKMCH)पहुंचे।
वहां 3 और पुलिसवालों की मौत हो गई।
-इस पर वहां मौजूद पुलिसवालों की हॉस्पिटल के
जूनियर डॉक्टरों से तू-तू-मैं-मैं हो गई। पुलिसवालों
ने हॉस्पिटल में इलाज के लिए ठीक अरेंजमेंट न होने
का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सही
इलाज न होने के चलते ही 3 जवानों की जान गई।
-पुलिस के रवैये से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने OPD
और इमरजेंसी में काम ठप कर दिया। लिहाजा
घायल पुलिसवालों को पास के एक प्राइवेट
हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
में शुक्रवार आधी रात एक कैदी वैन को एक ट्रक ने
सामने से टक्कर मार दी। हादसे में वैन में सवार 7
पुलिसवालों और 1 कैदी की मौत हो गई। जबकि
8 जवान और एक कैदी जख्मी हुए। घायलों को
मुजफ्फरपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
है। 3 जवानों ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा...
-हादसा रून्नीसैदपुर थाने के गैघट गांव के पास
आधी रात करीब 1:30 बजे हुआ। सीतामढ़ी से 2
कैदी हेमंत दास और सुहाग पासवान को भागलपुर
कोर्ट में गवाही के लिए ले जाया गया था।
भागलपुर से जब पुलिस टीम कैदियों को वैन में लेकर
मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल लौट रही थी,उसी दौरान ये
घटना हुई। वैन में कैदियों के साथ 17 पुलिसवाले
सवार थे।
-ट्रक और वैन की आमने-सामने हुई टक्कर में एक कैदी
और 4 पुलिसवालों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं,3 जवानों ने हॉस्पिटल में दम तोड़ा।
हॉस्पिटल में डॉक्टर्स से भिड़े पुलिसवाले
-हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल पुलिसवालों को
लेकर उनके साथी मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण
मेमोरियल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(SKMCH)पहुंचे।
वहां 3 और पुलिसवालों की मौत हो गई।
-इस पर वहां मौजूद पुलिसवालों की हॉस्पिटल के
जूनियर डॉक्टरों से तू-तू-मैं-मैं हो गई। पुलिसवालों
ने हॉस्पिटल में इलाज के लिए ठीक अरेंजमेंट न होने
का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सही
इलाज न होने के चलते ही 3 जवानों की जान गई।
-पुलिस के रवैये से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने OPD
और इमरजेंसी में काम ठप कर दिया। लिहाजा
घायल पुलिसवालों को पास के एक प्राइवेट
हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।