रामपुर(यूपी). राज्यरानी एक्सप्रेस(22454)के 4
डिब्बे शनिवार को रामपुर के ओसियापुर के पास
पटरी से उतर गए। ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी।
बताया जा रहा है कि ट्रेन के अंदर अभी कई लोग
दबे हुए हैं। उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा
है। वहीं,कई लोगों को बाहर निकालकर
हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। घटना के बाद
आसपास के लोग और जीआरपी मौके पर पहुंच गई
है।
डिब्बे शनिवार को रामपुर के ओसियापुर के पास
पटरी से उतर गए। ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी।
बताया जा रहा है कि ट्रेन के अंदर अभी कई लोग
दबे हुए हैं। उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा
है। वहीं,कई लोगों को बाहर निकालकर
हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। घटना के बाद
आसपास के लोग और जीआरपी मौके पर पहुंच गई
है।