बेंगलुरु. आईपीएल-10 के पहले ही
मैच में हैदराबाद से मिली करारी हार के
बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली डेयरडेविल्स के
खिलाफ मैच में वापसी करना चाहेगी।
आज रात 8 बजे से आरसीबी के होम
ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाना वाला ये
मैच डेयरडेविल्स का पहला मैच है। डेयरडेविल्स का
आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन कुछ खास
नहीं रहा है और वो यहां जीत
की उम्मीद से खेलेगी।
कई कप्तान बदले पर नहीं बदली
किस्मत...
- दिल्ली डेयरडेविल्स ने कई बार अपने कप्तान
बदले, लेकिन इसके बाद भी उसकी
किस्मत नहीं बदली।
जहीर खान की कप्तानी
वाली टीम के इस साल के परफॉर्मेंस
पर सबकी निगाहें होंगी।
वहीं बेंगलुरु टीम अपने दूसरे मैच में
भी रेगुलर कप्तान विराट कोहली के बिना
ही उतरेगी।
डिविलियर्स के खेलने पर सस्पेंस
- एक ओर जहां इस मैच में कोहली के
नहीं खेलने की पूरी
आशंका है तो दूसरी तरफ एबी
डिविलियर्स के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है।
डिविलियर्स के अलावा लोकेश राहुल का खेलना भी
संदिग्ध है।
आरसीबी को इनसे
उम्मीद
- हैदराबाद के खिलाफ मैच में आरसीबी
के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल कुछ खास नहीं कर
सके थे, इस मैच में उम्मीद लगाई जा
रही है कि वह अपने बैट से कुछ कमाल जरूर
करेंगे।
- गेल के अलावा शेन वाटसन, केदार जाधव, मंदीप
सिंह, ट्रैविस हेड और सचिन बेबी पर
भी बड़ी जिम्मेदारी
होगी। वहीं टीम
की बॉलिंग की जिम्मेदारी
टाइमल मिल्स के कंधे पर होगी। हालांकि पहले मैच
में वह कुछ खास नहीं कर सके थे।
मैच में हैदराबाद से मिली करारी हार के
बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली डेयरडेविल्स के
खिलाफ मैच में वापसी करना चाहेगी।
आज रात 8 बजे से आरसीबी के होम
ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाना वाला ये
मैच डेयरडेविल्स का पहला मैच है। डेयरडेविल्स का
आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन कुछ खास
नहीं रहा है और वो यहां जीत
की उम्मीद से खेलेगी।
कई कप्तान बदले पर नहीं बदली
किस्मत...
- दिल्ली डेयरडेविल्स ने कई बार अपने कप्तान
बदले, लेकिन इसके बाद भी उसकी
किस्मत नहीं बदली।
जहीर खान की कप्तानी
वाली टीम के इस साल के परफॉर्मेंस
पर सबकी निगाहें होंगी।
वहीं बेंगलुरु टीम अपने दूसरे मैच में
भी रेगुलर कप्तान विराट कोहली के बिना
ही उतरेगी।
डिविलियर्स के खेलने पर सस्पेंस
- एक ओर जहां इस मैच में कोहली के
नहीं खेलने की पूरी
आशंका है तो दूसरी तरफ एबी
डिविलियर्स के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है।
डिविलियर्स के अलावा लोकेश राहुल का खेलना भी
संदिग्ध है।
आरसीबी को इनसे
उम्मीद
- हैदराबाद के खिलाफ मैच में आरसीबी
के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल कुछ खास नहीं कर
सके थे, इस मैच में उम्मीद लगाई जा
रही है कि वह अपने बैट से कुछ कमाल जरूर
करेंगे।
- गेल के अलावा शेन वाटसन, केदार जाधव, मंदीप
सिंह, ट्रैविस हेड और सचिन बेबी पर
भी बड़ी जिम्मेदारी
होगी। वहीं टीम
की बॉलिंग की जिम्मेदारी
टाइमल मिल्स के कंधे पर होगी। हालांकि पहले मैच
में वह कुछ खास नहीं कर सके थे।