सुकमा. यहां बुरकापाल में नक्सली से मुठभेड़ में
11 जवान शहीद हो गए और 7 जवान घायल हुए
हैं। यहां सड़क बनाने का काम चल रहा था। इसे रोकने के लिए
नक्सलियों ने सीआरपीएफ
की 74वीं बटालियन के जवानों पर
हमला बोल दिया। घायलों को हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया...
-बुरकापाल में सड़क का काम लंबे अरसे से बंद था,लेकिन
सीआरपीएफ की
सिक्युरिटी में इसका काम फिर शुरू हुआ।
-सोमवार को सीआरपीएफ के जवान
जब खाना खा रहे थे,उस वक्त नक्सलियों ने घात लगाकर हमला
कर दिया। जिसमें 11 जवान शहीद हो गए।
गंभीर रूप से घायल जवानों को हेलिकॉप्टर के जरिए
रायपुर भेजा गया है।
-बता दें कि ये वही इलाका है,जहां 2010 में
नक्सली हमले में 76 जवान शहीद
हो गए थे।
DainikBhaskar.com इस खबर को अपडेट करता
रहेगा...
11 जवान शहीद हो गए और 7 जवान घायल हुए
हैं। यहां सड़क बनाने का काम चल रहा था। इसे रोकने के लिए
नक्सलियों ने सीआरपीएफ
की 74वीं बटालियन के जवानों पर
हमला बोल दिया। घायलों को हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया...
-बुरकापाल में सड़क का काम लंबे अरसे से बंद था,लेकिन
सीआरपीएफ की
सिक्युरिटी में इसका काम फिर शुरू हुआ।
-सोमवार को सीआरपीएफ के जवान
जब खाना खा रहे थे,उस वक्त नक्सलियों ने घात लगाकर हमला
कर दिया। जिसमें 11 जवान शहीद हो गए।
गंभीर रूप से घायल जवानों को हेलिकॉप्टर के जरिए
रायपुर भेजा गया है।
-बता दें कि ये वही इलाका है,जहां 2010 में
नक्सली हमले में 76 जवान शहीद
हो गए थे।
DainikBhaskar.com इस खबर को अपडेट करता
रहेगा...