SC में सुनवाई शुरू, कांग्रेस ने लगाई अर्जी गोवा में बीजेपी की सरकार बनाने के खिलाफ - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Monday, March 13, 2017

Mann Samachar

SC में सुनवाई शुरू, कांग्रेस ने लगाई अर्जी गोवा में बीजेपी की सरकार बनाने के खिलाफ

पणजी. मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को डिफेंस
मिनिस्टर पोस्ट से इस्तीफा दे दिया। उनका
इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। डिफेंस
मिनिस्ट्री का एडिशनल चार्ज अरुण
जेटली को सौंपा गया है। वे मंगलवार को गोवा के
सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे
पहले,बीजेपी की तरफ से
सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने के बाद गवर्नर मृदुला सिन्हा
ने पर्रिकर को सीएम अप्वाइंट किया। पर्रिकर को
विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त मिला
है। उधर,कांग्रेस ने पर्रिकर को सीएम अप्वाइंट
किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पिटिशन दायर
की है,जिस पर अर्जेंट हियरिंग के लिए SC
राजी हो गया है। मंगलवार को होगी
सुनवाई...
-कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट
मंगलवार को सुनवाई कर सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि
अब फैसला गोवा की गवर्नर पर निर्भर रहेगा। हो
सकता है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक शपथ
ग्रहण समारोह टाल दिया जाए।
बीजेपी ने 22 विधायकों के सपोर्ट का
दावा किया...
-गडकरी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा,"जो
अपने बहुमत के लिए दूसरी पार्टियों को अपने साथ
नहीं ले सके वो फैल्योर को छुपाने के लिए झूठे
आरोप लगाते हैं। जब अंगूर खाने के लिए नहीं
मिलते तो वो खट्टे हैं कहना आसान होता है।"
-इससे पहले पर्रिकर और गडकरी ने 21 विधायकों
के दस्तखत वाला लेटर गवर्नर को सौंपा।
बीजेपी ने कुल 22 विधायकों के सपोर्ट
का दावा किया है।
-उधर,मणिपुर में भी
बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए
जरूरी 31 विधायकों का सपोर्ट हासिल करने का दावा
किया है। रविवार रात पार्टी के विधायकों ने सपोर्टर्स
के साथ गवर्नर से मुलाकात भी की।
पर्रिकर का आना तय था
-गोवा वापसी का खुद पर्रिकर इशारा कर चुके थे।
इलेक्शन रिजल्ट्स के बाद उन्होंने कहा कि जो
पार्टी कहेगी उसे मैं मानूंगा।
-चुनाव से पहले अमित शाह ने वास्को की
रैली भी कहा था,"दिल्ली में
उनकी(पर्रिकर)बहुत जरूरत है तो गोवा में
भी उनकी काफी अहमियत
है,गोवा की जनता चाहती है कि हम
उन्हें वापस गोवा भेज दें।"
-"पर्रिकर गोवा वापस आते हैं या फिर वो केंद्र में ही
रहते हैं इसका फैसला चुनाव के बाद ही होगा,लेकिन
एक बात मैं कहना चाहता हूं कि पर्रिकर जहां भी
हों लेकिन गोवा में सरकार उनके नेतृत्व में ही
बनेगी।"
बीजेपी MLAs ने की
थी CM बनाने की मांग
-रविवार को गोवा बीजेपी ने पर्रिकर को
विधायक दल का नेता बनाने की अमित शाह से मांग
रखी थी। विधायकों ने इसके लिए एक
रेजॉल्युशन पास किया गया था।
-बीजेपी एमएलए माइकल लोबो ने न्यूज
एजेंसी से कहा,"हमारी विंग ने तय किया
है कि वो(मनोहर पर्रिकर)गोवा के सीएम बनें।"
-"बीजेपी के सभी विधायक
मीटिंग में मौजूद थे,सिर्फ मिलिंग नाइक को छोड़कर।
उनके भाई का शनिवार को निधन हो गया था।"
-बाद में गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने भी
पर्रिकर को सीएम बनाने की शर्त पर
बीजेपी को सपोर्ट किया।
मणिपुर में 31 विधायकों के सपोर्ट का दावा
-मणिपुर में भी बीजेपी ने
सरकार बनाने के लिए जरूरी 31 विधायकों के सपोर्ट
का दावा किया है।
-इसे लेकर पार्टी विधायकों ने सपोर्टर्स के साथ
रविवार रात गवर्नर नजमा हेपतुल्ला से मुलाकात की।
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,नगा
पीपुल्स फ्रंट और पीए संगमा
की पार्टी एनएनपी के 4-4
विधायकों के साथ ही एलजेपी और
टीएमसी के 1-1 विधायकों ने
बीजेपी को सपोर्ट किया है।
-बीजेपी को यहां 60 सीटों
में से 21 तो कांग्रेस को 28 सीटें मिली
हैं।
पंजाब में सिद्धू बन सकते हैं डिप्टी
सीएम
-पंजाब में भी कांग्रेस की
जीत के बाद अब मंत्री पदों को लेकर
भागदौड़ शुरू हो गई है।
-सूत्रों के मुताबिक,इस बार मंत्रिमंडल में युवा और नए चेहरों को
अहमियत दी जा सकती है। इसे लेकर
अभी से लाॅबिंग शुरू हो गई है।
-जिनको मंत्रिमंडल में लिए जाने की संभावना
है,उनमें डिप्टी सीएम के तौर पर
नवजोत सिंह सिद्धू शामिल हैं,जबकि वित्तमंत्री
बठिंडा से जीते मनप्रीत बादल का बनना
तय है।
-सीएलपी लीडर
चरणजीत सिंह चन्नी,डॉ राजकुमार
वेरका और अरुणा चौधरी को दलित चेहरों के रूप में
कैबिनेट में शामिल किया जाएगा।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »