नई दिल्ली. रिलायंस जियो की ओर से
कस्टमर्स को प्राइस सर्विस के ऑफर्स दिए जाने के बाद
दूसरी कंपनियों ने भी अपनी
तैयारी शुरू की दी है। जियो को
टक्कर देने के लिए देश के दूसरे सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर
वोडाफोन की ओर से जियो प्राइम जैसा ही
ऑफर दिया गया है। वोडाफोन ने‘वेलकम बैक ऑफर’के नाम से
342 रुपए का प्लान पेश किया है। 1
जीबी डाटा हर दिन यूज कर सकते हैं
कस्टमर्स...
-वोडाफोन के नए प्लान के तहत 342 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग
के साथ-साथ 28 जीबी डाटा हर
महीने दिया जाएगा। इस ऑफर के तहत कस्टमर्स
हर दिन 1 जीबी का डाटा यूज कर सकते
हैं। इस ऑफर के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग भी
दी जा रही है।
कंपनी ने क्या कहा?
-वोडाफोन के स्पोक्सपर्सन ने moneybhaskar.com को दिए
बयान में कहा है कि कंपनी कस्टमर्स की
जरूरतों को पूरा करने के लिए कई सेगमेंट के ऑफर्स दे
रही है। यह भी इसी तरह
का एक ऑफर है।
15 मार्च तक ही वैलिड है यह ऑफर
-वोडाफोन इस प्लान को फिलहाल 15 मार्च तक टेस्ट
करेगी। जो कस्टमर्स 15 मार्च से पहले इस प्लान
को रीचार्ज करेंगे उनको यह ऑफर दिया जाएगा।
-अगर कोई कस्टमर 15 मार्च से पहले रीचार्ज कराता
है तो उसे एडिशनल 28 दिनों के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट
एक जैसे बेनेफिट्स मिलेंगे। यह स्कीम
प्रीपेड कस्टमर्स के लिए ही है।
-यह प्लान लेने वाले कस्टमर को अगले 11 महीने के
लिए समान प्लान के साथ रीचार्ज करने की
मंजूरी मिलेगी।
कस्टमर्स को प्राइस सर्विस के ऑफर्स दिए जाने के बाद
दूसरी कंपनियों ने भी अपनी
तैयारी शुरू की दी है। जियो को
टक्कर देने के लिए देश के दूसरे सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर
वोडाफोन की ओर से जियो प्राइम जैसा ही
ऑफर दिया गया है। वोडाफोन ने‘वेलकम बैक ऑफर’के नाम से
342 रुपए का प्लान पेश किया है। 1
जीबी डाटा हर दिन यूज कर सकते हैं
कस्टमर्स...
-वोडाफोन के नए प्लान के तहत 342 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग
के साथ-साथ 28 जीबी डाटा हर
महीने दिया जाएगा। इस ऑफर के तहत कस्टमर्स
हर दिन 1 जीबी का डाटा यूज कर सकते
हैं। इस ऑफर के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग भी
दी जा रही है।
कंपनी ने क्या कहा?
-वोडाफोन के स्पोक्सपर्सन ने moneybhaskar.com को दिए
बयान में कहा है कि कंपनी कस्टमर्स की
जरूरतों को पूरा करने के लिए कई सेगमेंट के ऑफर्स दे
रही है। यह भी इसी तरह
का एक ऑफर है।
15 मार्च तक ही वैलिड है यह ऑफर
-वोडाफोन इस प्लान को फिलहाल 15 मार्च तक टेस्ट
करेगी। जो कस्टमर्स 15 मार्च से पहले इस प्लान
को रीचार्ज करेंगे उनको यह ऑफर दिया जाएगा।
-अगर कोई कस्टमर 15 मार्च से पहले रीचार्ज कराता
है तो उसे एडिशनल 28 दिनों के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट
एक जैसे बेनेफिट्स मिलेंगे। यह स्कीम
प्रीपेड कस्टमर्स के लिए ही है।
-यह प्लान लेने वाले कस्टमर को अगले 11 महीने के
लिए समान प्लान के साथ रीचार्ज करने की
मंजूरी मिलेगी।