नई दिल्ली/ Galaxy On5 मात्र 339 रुपये महीने की 24 ईएमआई देकर खरीदा जा सकता है - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Saturday, March 11, 2017

Mann Samachar

नई दिल्ली/ Galaxy On5 मात्र 339 रुपये महीने की 24 ईएमआई देकर खरीदा जा सकता है

नई दिल्ली। अगर आप सैमसंग स्मार्टफोन लेने का
प्लान कर रहे हैं, तो हम आपके लिए एक शानदार ऑफर लाएं
हैं। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट Samsung
Galaxy On5 स्मार्टफोन पर एक जबरदस्त ऑफर दे
रही है। ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन पर 2,860
रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन
की कीमत 9,850 रुपये है, जो ऑफर
के बाद 6,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वहीं, अगर आप चाहें तो इसे EMI पर
भी खरीद सकते हैं। अगर आप पेमेंट
के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो इस स्मार्टफोन को
मात्र 339 रुपये महीने की 24
ईएमआई देकर खरीदा जा सकता है। आपको बता दें
कि ग्राहक इस फोन को कम से कम 3 और ज्यादा से ज्यादा 24
ईएमआई में खरीद सकते हैं।
Samsung galaxy on5 के फीचर्स:
गैलेक्सी ऑन5 में 5 इंच का एचडी
टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन
1.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस
3475 चिपसेट प्रोसेसर और 1.5 जीबी
रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-
टी720 जीपीयू दिया गया है।
इसमें 8 जीबी की इंटरनल
मेमोरी दी गई है, जिसे
माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128
जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
गैलेक्सी ऑन5 में 4जी
एलटीई सपोर्ट मौजूद है। फोटोग्राफी के
लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट
कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 2600 एमएएच
की बैटरी दी गई है
यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई,
जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी
ओटीजी, एफएम, 3G, 4G नेटवर्क
जैसे फीचर्स दिए गए हैं। म्यूजिक के लिए 3.5
एमएम का जैक दिया गया है। इसमें दोनों ही सिम
माइक्रो लगती हैं।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »