भोपाल।
मैनिट परिसर में शनिवार देर शाम विदाई पार्टी के
दौरान बीई सिविल ब्रांच के अंतिम वर्ष के छात्र
अभय आनंद (22) की तालाब में संदिग्ध
परिस्थतियों में डूबने से मौत हो गई। पानी में
कुछ पेंट आपस में गठान लगे मिले हैं, जिससे मृतक को
बचाने की कोशिशों का अंदेशा लगाया गया है।
हालांकि, कोई भी प्रत्यक्षदर्शी
न मिलने से पुलिस ने घटना की आधिकारिक
पुष्टि नहीं की है।
टीआई कमला नगर आशीष
भट्टाचार्य के अनुसार अभय यूपी के उर्रई के
रहने वाला था। रात करीब साढ़े 8 बजे पुलिस को
झगड़े की सूचना मिली। कैंपस
पहुंचने पर पता चला कि स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से कुछ
दूरी पर शबरी नगर से
लगी दीवार के पास तालाब में अभय
डूब गया है। गोताखोरों की मदद से
करीब एक घंटे की मशक्कत के
बाद उसका शव बरामद हुआ। पुलिस को झाड़ियों में चावल से
भरा एक भगोना और 10 बियर की
भरी बोतलें, प्लेट व कपड़े आदि मिले हैं।
हादसे से पहले सभी दोस्तों ने एक फोटो शूट
कराया था। अभय को तत्काल जेपी अस्पताल
पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के
कारणों का खुलासा होगा।
इन सवालों पर चल रही पुलिस की
तहकीकात
-अभय पानी तक पहुंचा कैसे?
-यदि अभय वहां पार्टी कर रहा था तो अन्य
छात्र कहां चले गए?
- सूचना सबसे पहले किसने दी?
- पार्टी का सामान छिपाने की कोशिश
क्यों की गई?
-क्या किसी ने अभय को बचाने का
भी प्रयास किया?
- किसी ने अभय को पानी में गिरते
या छलांग लगाते देखा?
मैनिट परिसर में शनिवार देर शाम विदाई पार्टी के
दौरान बीई सिविल ब्रांच के अंतिम वर्ष के छात्र
अभय आनंद (22) की तालाब में संदिग्ध
परिस्थतियों में डूबने से मौत हो गई। पानी में
कुछ पेंट आपस में गठान लगे मिले हैं, जिससे मृतक को
बचाने की कोशिशों का अंदेशा लगाया गया है।
हालांकि, कोई भी प्रत्यक्षदर्शी
न मिलने से पुलिस ने घटना की आधिकारिक
पुष्टि नहीं की है।
टीआई कमला नगर आशीष
भट्टाचार्य के अनुसार अभय यूपी के उर्रई के
रहने वाला था। रात करीब साढ़े 8 बजे पुलिस को
झगड़े की सूचना मिली। कैंपस
पहुंचने पर पता चला कि स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से कुछ
दूरी पर शबरी नगर से
लगी दीवार के पास तालाब में अभय
डूब गया है। गोताखोरों की मदद से
करीब एक घंटे की मशक्कत के
बाद उसका शव बरामद हुआ। पुलिस को झाड़ियों में चावल से
भरा एक भगोना और 10 बियर की
भरी बोतलें, प्लेट व कपड़े आदि मिले हैं।
हादसे से पहले सभी दोस्तों ने एक फोटो शूट
कराया था। अभय को तत्काल जेपी अस्पताल
पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के
कारणों का खुलासा होगा।
इन सवालों पर चल रही पुलिस की
तहकीकात
-अभय पानी तक पहुंचा कैसे?
-यदि अभय वहां पार्टी कर रहा था तो अन्य
छात्र कहां चले गए?
- सूचना सबसे पहले किसने दी?
- पार्टी का सामान छिपाने की कोशिश
क्यों की गई?
-क्या किसी ने अभय को बचाने का
भी प्रयास किया?
- किसी ने अभय को पानी में गिरते
या छलांग लगाते देखा?