भोपाल। राजधानी भोपाल के छोला मंदिर इलाके में
एक जीजा ने अपनी नाबालिग
साली के साथ बलात्कार किया। खास बात यह
है कि नाबालिग के परिजनों को इस बात की
जानकारी उस समय लगी, जब
चाइल्ड लाइन की काउंसिलिंग के दौरान
बच्ची ने इस बात को बताया। सूचना लगते
ही नाबालिग के परिजनों ने संबंधित छोला मंदिर
थाने पहुंचकर आरोपी जीजा के
खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
छोला मंदिर थाना पुलिस ने बताया कि
फरियादी 17 वर्षीय
किशोरी के शिकायती आवेदन पर
आरोपी ओमप्रकाश केवट के खिलाफ धारा
376(2)एन, 506 पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया
है।
पुलिस का कहना है कि फरियादी
किशोरी मूलत: नागपुर की रहने
वाली है। वह बीती 1
मई 2015 को कल्याण नगर छोला में रहने
वाली अपने बुआ के घर आई थी।
बुआ के घर किशोरी करीब एक
सप्ताह तक रुकी थी।
इसी दौरान बुआ के दामाद ओमप्रकाश केवट ने
किशोरी के साथ बलात्कार किया। इस बात
की जानकारी किसी
अन्य को देने पर ओमप्रकाश ने किशोरी को
जान से मारने की धमकी
भी दी थी।
पुलिस का कहना है कि करीब एक वर्ष का
समय गुजर जाने के बाद नागपुर में चाइल्ड लाइन
की काउंसिलिंग के दौरान किशोरी ने
कंसल्टेंट को अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में बताया।
कंसल्टेंट ने तत्काल किशोरी के माता—पिता को
दुष्कर्म की जानकारी
दी। इसके बाद परिजनों ने भोपाल पहुंचकर
आरोपी ओमप्रकाश केवट के खिलाफ रिपोर्ट
दर्ज करवाई।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी
ओमप्रकाश केवट फरार चल रहा है। मामले
की जांच जारी है। जांच के आधार
पर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
एक जीजा ने अपनी नाबालिग
साली के साथ बलात्कार किया। खास बात यह
है कि नाबालिग के परिजनों को इस बात की
जानकारी उस समय लगी, जब
चाइल्ड लाइन की काउंसिलिंग के दौरान
बच्ची ने इस बात को बताया। सूचना लगते
ही नाबालिग के परिजनों ने संबंधित छोला मंदिर
थाने पहुंचकर आरोपी जीजा के
खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
छोला मंदिर थाना पुलिस ने बताया कि
फरियादी 17 वर्षीय
किशोरी के शिकायती आवेदन पर
आरोपी ओमप्रकाश केवट के खिलाफ धारा
376(2)एन, 506 पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया
है।
पुलिस का कहना है कि फरियादी
किशोरी मूलत: नागपुर की रहने
वाली है। वह बीती 1
मई 2015 को कल्याण नगर छोला में रहने
वाली अपने बुआ के घर आई थी।
बुआ के घर किशोरी करीब एक
सप्ताह तक रुकी थी।
इसी दौरान बुआ के दामाद ओमप्रकाश केवट ने
किशोरी के साथ बलात्कार किया। इस बात
की जानकारी किसी
अन्य को देने पर ओमप्रकाश ने किशोरी को
जान से मारने की धमकी
भी दी थी।
पुलिस का कहना है कि करीब एक वर्ष का
समय गुजर जाने के बाद नागपुर में चाइल्ड लाइन
की काउंसिलिंग के दौरान किशोरी ने
कंसल्टेंट को अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में बताया।
कंसल्टेंट ने तत्काल किशोरी के माता—पिता को
दुष्कर्म की जानकारी
दी। इसके बाद परिजनों ने भोपाल पहुंचकर
आरोपी ओमप्रकाश केवट के खिलाफ रिपोर्ट
दर्ज करवाई।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी
ओमप्रकाश केवट फरार चल रहा है। मामले
की जांच जारी है। जांच के आधार
पर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।