भोपाल दामिनी की आवाज़ संस्था द्वारा आज अंतर्रराष्टीय महिला दिवस पर वार्ड 53 ओम नगर की झुग्गी बस्ती मे जाकर मनाया महिलाओ और छोटी बचचियो को जागरूक किया और बचचो को गिफ्ट भी बाटे जिसमे संस्था की अध्यक्ष अनिता आर्य सचिव हबिबा खाँन मीना उपाधयाय सुधा ठाकुर प्राची जी प्रिया यदुवन्शी मोहन जी राकेश शमा जी और काफ़ी सख्या मे रेहवासी मौजूद थे