आज भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर आम आदमी पार्टी युथ विंग द्वारा नन्दलाल पूरा पार्टी कार्यालय से भगत सिंह प्रतिमा तक बाइक रैली निकाली गयी पश्चात प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल द्वारा भगत सिंह प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया.
प्रदेश संयोजक श्री आलोक अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी को भगत सिंह द्वारा दिए गए आदर्शो का अनुसरण करना चाहिए भगत सिंह आजादी के सच्चे नायक थे वो मजदूरों और गरीबो के अधिकारों के लिए सतत संघर्षशील थे ,हम आज संकल्प लेते है कि भगतसिंह के सपनो का भारत बनाकर रहेंगे.
संगठन सचिव युवराज सिंह ने कहा कि सभी क्रांतिकारियों का सपना था कि देश राजनीतिक गुलामी,आर्थिक गुलामी,विदेशी शिक्षा और स्वास्थ्य गुलामी से मुक्त हो और सबको सब प्रकार से न्याय,सम्मान,स्वाभिमान,स्वाधीनता व् खुशहाली के साथ जीने का हक़ मिले.