भोपाल। राजधानी भोपाल में आज सोमवार को
महिला कांग्रेस ने महंगाई को लेकर भाजपा सरकार के
खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। गैसे सिलेंडरों की
बढ़ी कीमतों से नाराज कांग्रेसियों ने
चूल्हे पर खाना पकाकर अपना विरोध जताया और पुराने दिन
वापस लाने की मांग की
प्राप्त जानकारी के
अनुसार महंगाई की मार से पूरा देश परेशान है।
जहां पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो
रही है, तो वहीं अब रसोई गैस
के दामों ने भी आम आदमी
की कमर तोड़ दी है।
महिला कांग्रेस ने आज सोमवार को राजधानी
भोपाल के रौशनपुरा चौराहे पर सिलेंडरों के बढ़े दामों को लेकर
अपना विरोध जताया और चूल्हे पर खाना पकाया।
महिला कांग्रेस की भोपाल इकाई की
अध्यक्षा मांडवी चौहान ने इंडिया वन समाचार
को बताया कि कांग्रेस सरकार के समय में रसोई गैस के दाम
300 रुपए थे जो आज बढ़कर 800 रुपए पर पहुंच गए
है।
मांडवी चौहान का कहना है कि
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव से
पहले अच्छे दिन लाने का वादा किया था, लेकिन अब अच्छे
दिन के बजाय बीजेपी सरकार ने
आम आदमी की कमर तोड़ कर
रख दी है।
विदित हो कि कांग्रेस गैस सिलेंडरों के बढ़े दाम को लेकर जिले
भर में 15 तारीख तक प्रदर्शन
करेगी। और वह इस प्रदर्शन के तहत
चूल्हे पर खाना पकाकर विरोध जताएगी।
महिला कांग्रेस ने महंगाई को लेकर भाजपा सरकार के
खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। गैसे सिलेंडरों की
बढ़ी कीमतों से नाराज कांग्रेसियों ने
चूल्हे पर खाना पकाकर अपना विरोध जताया और पुराने दिन
वापस लाने की मांग की
प्राप्त जानकारी के
अनुसार महंगाई की मार से पूरा देश परेशान है।
जहां पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो
रही है, तो वहीं अब रसोई गैस
के दामों ने भी आम आदमी
की कमर तोड़ दी है।
महिला कांग्रेस ने आज सोमवार को राजधानी
भोपाल के रौशनपुरा चौराहे पर सिलेंडरों के बढ़े दामों को लेकर
अपना विरोध जताया और चूल्हे पर खाना पकाया।
महिला कांग्रेस की भोपाल इकाई की
अध्यक्षा मांडवी चौहान ने इंडिया वन समाचार
को बताया कि कांग्रेस सरकार के समय में रसोई गैस के दाम
300 रुपए थे जो आज बढ़कर 800 रुपए पर पहुंच गए
है।
मांडवी चौहान का कहना है कि
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव से
पहले अच्छे दिन लाने का वादा किया था, लेकिन अब अच्छे
दिन के बजाय बीजेपी सरकार ने
आम आदमी की कमर तोड़ कर
रख दी है।
विदित हो कि कांग्रेस गैस सिलेंडरों के बढ़े दाम को लेकर जिले
भर में 15 तारीख तक प्रदर्शन
करेगी। और वह इस प्रदर्शन के तहत
चूल्हे पर खाना पकाकर विरोध जताएगी।