भोपाल। मध्यप्रदेश की सायबर पुलिस ने एक
किसान के ठगाए गए पैसों को वापस दिलाने में सफलता हासिल
की है। दरअसल बीते दिनों एक
अंजाम व्यक्ति ने अपने आप को यूनियन बैंक का
अधिकारी बतलाकर फोन पर किसान के
एटीएम कोर्ड का वन टाइम पासवर्ड
(ओटीपी) पूछकर पैसे ठग लिए
थे। पैसे ठगे जाने के बाद किसान ने सायबर पुलिस थाने में
रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के आधार पर
की गई जांच के बाद किसान को उसके पैसे
वापस मिल गए।
सायबर थाना पुलिस ने इंडिया वन समाचार को बताया कि
बीते दिनों ग्राम मंडिला
सीधी निवासी किसान
रामनिवास तिवारी के पास एक फोन आया था।
फोन पर व्यक्ति ने अपने आप को यूनियन बैंक का
अधिकारी बताया। यूनियन बैंक का
अधिकारी बतलाकर व्यक्ति ने किसान को उसके
बैंक अकाउंट लॉक हो जाने की
झूठी जानकारी दी।
यह सुनकर किसान घबरा गया। इसके बाद व्यक्ति ने
किसान के मोबाइल फोन पर आए हुए एटीएम
कार्ड का ओटीपी मांगा।
पुलिस का कहना है कि जब किसान द्वारा व्यक्ति को
ओटीपी बताया गया, तो उसने
किसान रामनिवास तिवारी के खाते से 23 हजार
887 रुपए निकाल लिए।
पुलिस का कहना है कि इसके बाद किसान रामनिवास ने
सायबर थाने में मामले की शिकायत
की। शिकायत के बाद की गई
कार्रवाई में सायबर पुलिस ने एफएसएस ई पेयमेंट गेटवे से
संपर्क किया। साथ ही गेटवे को तत्काल अवैध
खरीदारी को रोकने व
फरियादी रामनिवास तिवारी का पैसा
वापस करने का नोटिस जारी किया।
पुलिस का कहना है कि एफएसएस पेयमेंट गेटवे से यह
पता चला कि व्यक्ति ने किसान के एटीएम
कार्ड से एक मोबाइल फोन, वूडलैंड के जूते व लेहंगा-
चुनरी की
खरीदारी की
थी।
पुलिस का कहना है कि इसके बाद गेटवे के जरिए किसान
रामनिवास के ठगे गए 23 हजार 887 रुपए वापस दिलवाए
गए।
किसान के ठगाए गए पैसों को वापस दिलाने में सफलता हासिल
की है। दरअसल बीते दिनों एक
अंजाम व्यक्ति ने अपने आप को यूनियन बैंक का
अधिकारी बतलाकर फोन पर किसान के
एटीएम कोर्ड का वन टाइम पासवर्ड
(ओटीपी) पूछकर पैसे ठग लिए
थे। पैसे ठगे जाने के बाद किसान ने सायबर पुलिस थाने में
रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के आधार पर
की गई जांच के बाद किसान को उसके पैसे
वापस मिल गए।
सायबर थाना पुलिस ने इंडिया वन समाचार को बताया कि
बीते दिनों ग्राम मंडिला
सीधी निवासी किसान
रामनिवास तिवारी के पास एक फोन आया था।
फोन पर व्यक्ति ने अपने आप को यूनियन बैंक का
अधिकारी बताया। यूनियन बैंक का
अधिकारी बतलाकर व्यक्ति ने किसान को उसके
बैंक अकाउंट लॉक हो जाने की
झूठी जानकारी दी।
यह सुनकर किसान घबरा गया। इसके बाद व्यक्ति ने
किसान के मोबाइल फोन पर आए हुए एटीएम
कार्ड का ओटीपी मांगा।
पुलिस का कहना है कि जब किसान द्वारा व्यक्ति को
ओटीपी बताया गया, तो उसने
किसान रामनिवास तिवारी के खाते से 23 हजार
887 रुपए निकाल लिए।
पुलिस का कहना है कि इसके बाद किसान रामनिवास ने
सायबर थाने में मामले की शिकायत
की। शिकायत के बाद की गई
कार्रवाई में सायबर पुलिस ने एफएसएस ई पेयमेंट गेटवे से
संपर्क किया। साथ ही गेटवे को तत्काल अवैध
खरीदारी को रोकने व
फरियादी रामनिवास तिवारी का पैसा
वापस करने का नोटिस जारी किया।
पुलिस का कहना है कि एफएसएस पेयमेंट गेटवे से यह
पता चला कि व्यक्ति ने किसान के एटीएम
कार्ड से एक मोबाइल फोन, वूडलैंड के जूते व लेहंगा-
चुनरी की
खरीदारी की
थी।
पुलिस का कहना है कि इसके बाद गेटवे के जरिए किसान
रामनिवास के ठगे गए 23 हजार 887 रुपए वापस दिलवाए
गए।