दामिनि की आवाज़ संस्था द्वारा बचचीयो पर बड़ते अत्याचार पर एक टाक शौ का आयोजन किया गया जिसमे 25 महिलाओ ने एक सजग नारी होने के जाने अपने अपने विचार दीये संस्था की अध्यक्ष श्रीमति अनिता आर्य का कहना है की छोटी बचचीयो को मा को अपनी अंखो से औझल नही होने देना चाहिये और बचचीयो को एक दोस्त बनकर उनको टच की भाषा ज़रूर बताना चाहिये की कोई व्यक्ति किस इरादे से आपको टच करता है पकड़ता है छूता है ये बात अपनी मा को ज़रूर बताये इसके अलावा सभी महिलाओ कहना है की जो भी अपराधी हो उसे कड़ी से कड़ी सज़ा मिले इसके लिये सरकार कड़ कानून बनाये अपराधी को समाज से भहिषकार कर समाज से भहार निकाल देना चाहीये बचचो को भिन्न नाटको टीवी एव किससे कहानियो के द्वारा अपराधीक गतिविधियो से आवगत कराना चाहिये ताकि कोई भी ऐसी गतिविधि होतो वे तुरंत सजग हो जाये अगर कोई पीड़ीत है तो उसके साथ सरल व सजग वहवार करना चाहिये स्कूलो मे शिक्षिकओ को पड़ाई के अलावा बालिका सभा आयोजित करने वे स्वय भी रक्षा और सुरक्षा केसे करे इस विषय पर जांकारी ज़रूर देना चाहिये इस कार्यक्रम मे दामिनि संस्था की श्रीमति तरुणा बुन्देला. श्रीमति मीना भदोरिया. प्रिया. प्राची. हबीबा खान. शमा खान. अनिता. रचना सिह. सुधा ठाकुर . कपिला . निमिशा. दिव्या. मीना चोहान. शिरधा जी. सविता मालवीय जी. आदि ने अपने विचार व्यत किये
Friday, March 24, 2017
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »