भोपाल। राजधानी भोपाल के गुनगा इलाके में
कल रविवार दोपहर एक दस वर्षीय मासूम को
ट्रक से कुचलने वाले ट्रक के ड्रायवर के खिलाफ गैर
इरादत हत्या का मामला दर्ज हुआ है। खबर है कि मासूम
को ट्रक से कुचलने के बाद स्थानीय लोगों ने
ड्रायवर को जमकर पीटा था, जिससे ड्रायवर
को गंभीर चोटें आई हैं। घायल ड्रायवर को
इलाज के लिए एक प्रायवेट अस्पताल में
भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस
का कहना है कि हॉस्पिटल से छूटने पर ड्रायवर
की गिरफ्तारी हो
पाएगी।
गुनगा थाना पुलिस ने बताया कि कल
रविवार दोपहर ग्राम लालघाटी में ट्रक क्रमांक
एमपी04 जीए 4216, ने 10
वर्षीय काजल को कुचल दिया था। इस हादसे
में काजल की मौके पर ही मौत हो
गई थी। काजल को कुचला हुआ देखकर
स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्रायवर इस्माइल खान
की जमकर पिटाई की
थी। इस पिटाई में इस्माइल को
गंभीर चोटों आई हैं। उसको इलाज के लिए
भानपुर स्थित पीपुल्स हॉस्पिटल में
भर्ती कराया गया हैं
पुलिस का कहना है कि लापरवाही पूर्वक
वाहन चलाकर मासूम को मौत के घाट उतारने के आरोप में
ड्रायवर इस्माइल खान के खिलाफ
आईपीसी की 304ए,
के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है
जैसे ही इस्माइल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होगा,
उसकी गिरफ्तारी की
जाएगी।
कल रविवार दोपहर एक दस वर्षीय मासूम को
ट्रक से कुचलने वाले ट्रक के ड्रायवर के खिलाफ गैर
इरादत हत्या का मामला दर्ज हुआ है। खबर है कि मासूम
को ट्रक से कुचलने के बाद स्थानीय लोगों ने
ड्रायवर को जमकर पीटा था, जिससे ड्रायवर
को गंभीर चोटें आई हैं। घायल ड्रायवर को
इलाज के लिए एक प्रायवेट अस्पताल में
भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस
का कहना है कि हॉस्पिटल से छूटने पर ड्रायवर
की गिरफ्तारी हो
पाएगी।
गुनगा थाना पुलिस ने बताया कि कल
रविवार दोपहर ग्राम लालघाटी में ट्रक क्रमांक
एमपी04 जीए 4216, ने 10
वर्षीय काजल को कुचल दिया था। इस हादसे
में काजल की मौके पर ही मौत हो
गई थी। काजल को कुचला हुआ देखकर
स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्रायवर इस्माइल खान
की जमकर पिटाई की
थी। इस पिटाई में इस्माइल को
गंभीर चोटों आई हैं। उसको इलाज के लिए
भानपुर स्थित पीपुल्स हॉस्पिटल में
भर्ती कराया गया हैं
पुलिस का कहना है कि लापरवाही पूर्वक
वाहन चलाकर मासूम को मौत के घाट उतारने के आरोप में
ड्रायवर इस्माइल खान के खिलाफ
आईपीसी की 304ए,
के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है
जैसे ही इस्माइल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होगा,
उसकी गिरफ्तारी की
जाएगी।