भोपाल/ थाना हनुमान गंज की एक और सफलता शातिर वहां चोर मुकेश भिलाला पिता हरी सिंह भिलाला 38 साल निवासी,ग्राम धनोरा थाना सारंग पुर जिला राजगढ़ ब्यावरा का पकड़ाया जिससे पूर्व में भी दर्जनों motercycle शहर एवं कई जिलों की पुलिस बरामद कर चुकी है,आरोपी भोपाल से गाड़िया चोर कर बीनागंज चांचौड़ा गुना ,राजगढ़,एवं राजस्थान तक मांग के अनुसार गाड़ियां उपलब्ध कराता था,हनुमानगंज द्वारा भी विभिन्न अपराधों में छोटी गयी 4 ग़ाडिया कीमती 2 लाख रूपय आरोपी से बीनागंज एवं राजगढ़ व् भोपाल से बरामद की है। आरोपी पर चोरी लूट डकेती के कई मामले दर्ज है,,एवं आरोपी का स्थायी वारंट भी सारंगपुर से जारी है।पूर्व में tt नगर थाने में भी कई गाड़ियों के साथ धराया था।
Tuesday, March 7, 2017
Next
« Prev Post
« Prev Post
Previous
Next Post »
Next Post »