होशंगाबाद/ अवेध उत्खनन
रोकने गई पिपरिया तहसीलदार और उनके अमले
पर हमला करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर
लिया है। इसमें एक आरोपी सुरेन्द्र पहले
ही गिरफ्तार हो गया था। पिछले दिनों अवैध
उत्खनन की कार्रवाई के दौरान पिपरिया
तहसीलदार विंकी सिंघमारे सहित
टीम पर किया था हमला था। माफिया ने फबड़े और
लाठियो से हमला किया था। तहसीलदार
वींकी पर हमला करने वाले को रोकने
पर माफिया ने उनके ड्राइवर के सर पर बार किये थे। आरोपियों को
पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर
रही थी ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
सुरेन्द्र कृषणा देवीसिंह राजेश प्रकाश और
मुन्नालाल को गिरफ्तार किया गया है।
रोकने गई पिपरिया तहसीलदार और उनके अमले
पर हमला करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर
लिया है। इसमें एक आरोपी सुरेन्द्र पहले
ही गिरफ्तार हो गया था। पिछले दिनों अवैध
उत्खनन की कार्रवाई के दौरान पिपरिया
तहसीलदार विंकी सिंघमारे सहित
टीम पर किया था हमला था। माफिया ने फबड़े और
लाठियो से हमला किया था। तहसीलदार
वींकी पर हमला करने वाले को रोकने
पर माफिया ने उनके ड्राइवर के सर पर बार किये थे। आरोपियों को
पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर
रही थी ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
सुरेन्द्र कृषणा देवीसिंह राजेश प्रकाश और
मुन्नालाल को गिरफ्तार किया गया है।