ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यक्रम के अंतर्गत आज
बंसल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट , भोपाल के छात्र/
छत्राओं को ट्रैफिक रूल्स/रेगुलेशन , सोशल
मीडिया की सावधानी पर सेमिनार का
आयोजन किया गया जिसमे डॉ. रमन सिंह
सिकरवार डी. आई. जी. भोपाल द्वारा
जागरूक करने एवं समाधान के उद्देश्य से बंसल
इंस्टीट्यूट के लगभग 600 छात्र/छत्राओं को
संबोधित करते हुए बताया कि उन्हें ट्रैफिक
रूल्स का अनुसरण करना
चाहिए,इन्टनेट,सोशल मीडिया,स्मार्ट
फोन ,का उपयोग करते हुए सावधानी
बरतनी चाहिए .
भोपाल में ट्रैफिक पुलिस की संख्या बल
की कमी को पूरा करने के लिए प्रत्येक
सीनियर सेकंड्री स्कूल तथा कॉलेज से कम से
कम 5 छात्र एवं स्टाफ को " ट्रैफिक सचेतक "
के रूप में चयनित किया जाये. ट्रैफिक में
महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को
" ब्रांड एम्बेसडर " बनाया जाये. छात्र/
छत्राओं द्वारा प्रश्नों के जवाब देने एवं
अच्छे सुझाव हेतु उन्हें पुरुष्कृत भी किया गया
. छात्र/छत्राओं को वीडियो फिल्म के
माध्यम से भोपाल शहर में घटित विभिन्न
दुर्घटनाओं को सचित्र दिखाते हुए
हेलमेट,सीटबेल्ट,लगाने तथा ट्रैफिक नियमों
के पालन करने के सम्बन्ध में समझाईस दी गई
.इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
यातायात श्री समीर यादव ,श्री एन० के०
रजक उप पुलिस अधीक्षिक यातायात ,
श्री अनिल राय थाना प्रभारी
यातायात , चीफ ट्रैफिक वार्डन श्री
संजय सोमानी , श्री संजय जैन जोईंट
डायरेक्टर, श्री डी.के. राजौरिया, श्री
सतीश नायक जी उपस्थित हुए ।
बंसल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट , भोपाल के छात्र/
छत्राओं को ट्रैफिक रूल्स/रेगुलेशन , सोशल
मीडिया की सावधानी पर सेमिनार का
आयोजन किया गया जिसमे डॉ. रमन सिंह
सिकरवार डी. आई. जी. भोपाल द्वारा
जागरूक करने एवं समाधान के उद्देश्य से बंसल
इंस्टीट्यूट के लगभग 600 छात्र/छत्राओं को
संबोधित करते हुए बताया कि उन्हें ट्रैफिक
रूल्स का अनुसरण करना
चाहिए,इन्टनेट,सोशल मीडिया,स्मार्ट
फोन ,का उपयोग करते हुए सावधानी
बरतनी चाहिए .
भोपाल में ट्रैफिक पुलिस की संख्या बल
की कमी को पूरा करने के लिए प्रत्येक
सीनियर सेकंड्री स्कूल तथा कॉलेज से कम से
कम 5 छात्र एवं स्टाफ को " ट्रैफिक सचेतक "
के रूप में चयनित किया जाये. ट्रैफिक में
महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को
" ब्रांड एम्बेसडर " बनाया जाये. छात्र/
छत्राओं द्वारा प्रश्नों के जवाब देने एवं
अच्छे सुझाव हेतु उन्हें पुरुष्कृत भी किया गया
. छात्र/छत्राओं को वीडियो फिल्म के
माध्यम से भोपाल शहर में घटित विभिन्न
दुर्घटनाओं को सचित्र दिखाते हुए
हेलमेट,सीटबेल्ट,लगाने तथा ट्रैफिक नियमों
के पालन करने के सम्बन्ध में समझाईस दी गई
.इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
यातायात श्री समीर यादव ,श्री एन० के०
रजक उप पुलिस अधीक्षिक यातायात ,
श्री अनिल राय थाना प्रभारी
यातायात , चीफ ट्रैफिक वार्डन श्री
संजय सोमानी , श्री संजय जैन जोईंट
डायरेक्टर, श्री डी.के. राजौरिया, श्री
सतीश नायक जी उपस्थित हुए ।