गोरखपुर (यूपी). गोरखनाथ मंदिर के बाहर रविवार
को कर्ज माफी को लेकर एक शख्स ने आत्मदाह
की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों
और पुलिसवालों ने उसे बचाया। इस शख्स ने इलाज के लिए
कर्ज लिया था। बता दें कि सीएम बनने के बाद
सीएम योगी पहली बार
अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे हैं। लिहाजा
गोरखनाथ मंदिर के बाहर फरियादियों और उनसे मिलने वालों
की भीड़ लगी है। बोतल
में छिपाकर लाया था मिट्टी का तेल...
- गोरखनाथ मंदिर के बाहर बलिया से आए राज कुमार
भारती ने आत्मदाह की कोशिश
की। वह बोतल में मिट्टी का तेल लेकर
यहां पहुंचा था। पहले उसने गोरखनाथ मंदिर में जाने
की कोशिश की, लेकिन जब असफल
रहा तो गेट के बाहर ही खुद पर मिट्टी
का तेल उड़ेल लिया। यह देख वहां मौजूद लोगों और पुलिस के
जवानों ने उसे पकड़ लिया।
मंदिर के बाहर फरियादियों की भीड़
- योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद
शनिवार को पहली बार गोरखपुर पहुंचे। वे रविवार को
भी शहर में रहेंगे।
- उनके गोरखपुर पहुंचने पर बीजेपी
वर्कर्स और जनता ने उनका भव्य स्वागत किया।
सीएम के होने की सूचना के बाद यहां
फरियादियों की भी भीड़
लगने लगी है।
- फरियादी उनसे मिलने के लिए गोरखनाथ मंदिर के
बाहर धरना प्रदर्शन और पुलिस से झड़प तक कर रहे हैं।
पीआरडी जवानों ने किया प्रदर्शन
- गोरखनाथ मंदिर के बाहर पीआरडी
(प्रांतीय रक्षक दल) जवानों ने भी
विरोध-प्रदर्शन किया। ये लोग खुद को रेगुलर करने
की मांग कर रहे थे। उन्होंने इस मामले में
आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की मांग की
है।
आशा बहुओं ने किया प्रदर्शन
- वहीं, मंदिर के बाहर आशा बहुओं ने
भी प्रदर्शन किया। इन्होंने पेमेंट बढ़ाने और रेगुलर
करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आशा
बहुएं इससे पहले भी लखनऊ के
सीएम आवास पर प्रदर्शन कर चुकी
हैं।
को कर्ज माफी को लेकर एक शख्स ने आत्मदाह
की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों
और पुलिसवालों ने उसे बचाया। इस शख्स ने इलाज के लिए
कर्ज लिया था। बता दें कि सीएम बनने के बाद
सीएम योगी पहली बार
अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे हैं। लिहाजा
गोरखनाथ मंदिर के बाहर फरियादियों और उनसे मिलने वालों
की भीड़ लगी है। बोतल
में छिपाकर लाया था मिट्टी का तेल...
- गोरखनाथ मंदिर के बाहर बलिया से आए राज कुमार
भारती ने आत्मदाह की कोशिश
की। वह बोतल में मिट्टी का तेल लेकर
यहां पहुंचा था। पहले उसने गोरखनाथ मंदिर में जाने
की कोशिश की, लेकिन जब असफल
रहा तो गेट के बाहर ही खुद पर मिट्टी
का तेल उड़ेल लिया। यह देख वहां मौजूद लोगों और पुलिस के
जवानों ने उसे पकड़ लिया।
मंदिर के बाहर फरियादियों की भीड़
- योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद
शनिवार को पहली बार गोरखपुर पहुंचे। वे रविवार को
भी शहर में रहेंगे।
- उनके गोरखपुर पहुंचने पर बीजेपी
वर्कर्स और जनता ने उनका भव्य स्वागत किया।
सीएम के होने की सूचना के बाद यहां
फरियादियों की भी भीड़
लगने लगी है।
- फरियादी उनसे मिलने के लिए गोरखनाथ मंदिर के
बाहर धरना प्रदर्शन और पुलिस से झड़प तक कर रहे हैं।
पीआरडी जवानों ने किया प्रदर्शन
- गोरखनाथ मंदिर के बाहर पीआरडी
(प्रांतीय रक्षक दल) जवानों ने भी
विरोध-प्रदर्शन किया। ये लोग खुद को रेगुलर करने
की मांग कर रहे थे। उन्होंने इस मामले में
आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की मांग की
है।
आशा बहुओं ने किया प्रदर्शन
- वहीं, मंदिर के बाहर आशा बहुओं ने
भी प्रदर्शन किया। इन्होंने पेमेंट बढ़ाने और रेगुलर
करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आशा
बहुएं इससे पहले भी लखनऊ के
सीएम आवास पर प्रदर्शन कर चुकी
हैं।