भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार थाना इलाके
के एक मकान में अंतर्राज्यीय अनैतिक देह
व्यापार चलाने वाले मुख्य आरोपी नितिन
की पुलिस तलाश जारी है। कल
बुधवार रात को भोपाल पुलिस ने कोलार इलाके के इस मकान
पर दबिश देकर आठ लोगों को पकड़ा है। पुलिस दबिश के
बाद इस देह व्यापार को चलाने वाला मुख्य
आरोपी नितिन मौके पर से फरार हो गया था।
सीएसपी हबीबगंज
चंद्रमणि द्विवेदी ने इंडिया वन समाचार को बताया
कि कोलार इलाके के सर्वधर्म कॉलोनी स्थित
एक मकान के अंदर अनैतिक देह व्यापार का अड्डा चलने
की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना
के आधार पर ठिकाने पर छापामार कार्रवाई कर पांच लड़कियां,
एक महिला दलाल, एक पुरुष दलाल और एक ग्राहक को
पकड़ा गया है।
सीएसपी द्विवेदी का
कहना है कि देह व्यापार में संलिप्त लड़कियां जबलपुर,
सूरत एवं हुगली की हैं। वह
स्थानीय दलाल शोभारात पिता हरनाम सिंह पटेल
निवासी ग्राम खेड़ा बनखेड़ी
होशंगाबाद, के द्वारा भोपाल पर बुलाई जाती हैं।
सीएसपी द्विवेदी का
कहना है कि पूछताछ के दौरान दलालों द्वारा बताया गया कि
इस देह व्यापार का संचालन नितिन नामक युवक द्वारा किया
जा रहा था। पुलिस की सूचना लगते
ही नितिन मौके पर से फरार हो गया।
सीएसपी द्विवेदी का
का कहना है कि फरार आरोपी नितिन पूर्व में
भी अशोका गार्डन इलाके में सेक्स रैकेट का
धंधा चलाते हुए पकड़ाया गया है। आरोपी नितिन
की तलाश जारी है। उसे जल्द
ही हिरासत में लिया जाएगा।
के एक मकान में अंतर्राज्यीय अनैतिक देह
व्यापार चलाने वाले मुख्य आरोपी नितिन
की पुलिस तलाश जारी है। कल
बुधवार रात को भोपाल पुलिस ने कोलार इलाके के इस मकान
पर दबिश देकर आठ लोगों को पकड़ा है। पुलिस दबिश के
बाद इस देह व्यापार को चलाने वाला मुख्य
आरोपी नितिन मौके पर से फरार हो गया था।
सीएसपी हबीबगंज
चंद्रमणि द्विवेदी ने इंडिया वन समाचार को बताया
कि कोलार इलाके के सर्वधर्म कॉलोनी स्थित
एक मकान के अंदर अनैतिक देह व्यापार का अड्डा चलने
की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना
के आधार पर ठिकाने पर छापामार कार्रवाई कर पांच लड़कियां,
एक महिला दलाल, एक पुरुष दलाल और एक ग्राहक को
पकड़ा गया है।
सीएसपी द्विवेदी का
कहना है कि देह व्यापार में संलिप्त लड़कियां जबलपुर,
सूरत एवं हुगली की हैं। वह
स्थानीय दलाल शोभारात पिता हरनाम सिंह पटेल
निवासी ग्राम खेड़ा बनखेड़ी
होशंगाबाद, के द्वारा भोपाल पर बुलाई जाती हैं।
सीएसपी द्विवेदी का
कहना है कि पूछताछ के दौरान दलालों द्वारा बताया गया कि
इस देह व्यापार का संचालन नितिन नामक युवक द्वारा किया
जा रहा था। पुलिस की सूचना लगते
ही नितिन मौके पर से फरार हो गया।
सीएसपी द्विवेदी का
का कहना है कि फरार आरोपी नितिन पूर्व में
भी अशोका गार्डन इलाके में सेक्स रैकेट का
धंधा चलाते हुए पकड़ाया गया है। आरोपी नितिन
की तलाश जारी है। उसे जल्द
ही हिरासत में लिया जाएगा।