मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह
सोमवार को फ्लोर टेस्ट में अपना बहुमत साबित
करेंगे। मणिपुर में पहली बार बीजेपी की सरकार
बनी है। बीजेपी ने मणिपुर विधानसभा चुनाव में
21 सीटें जीती हैं। एनपीएफ और नगा पीपुल्स
पार्टी (एनपीपी) के चार-चार विधायकों ने उसे
सपोर्ट दिया है। गोवा की तरह दूसरे नंबर पर
रहकर भी बनाई सरकार...
- 60 मेंबर्स वाली मणिपुर विधानसभा में बहुमत के
लिए 31 विधायकों की जरूरत थी।
- हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को
28 और बीजेपी को 21 सीटें मिलीं।
- दूसरे नंबर पर रहने के बावजूद बीजेपी ने सरकार
बनाने के लिए जरूरी 31 विधायक जुटा लिए।
- मणिपुर में बीजेपी ने पहली बार सभी 60 सीटों
पर अपने कैंडिडेट्स उतारे थे।
BJP ने कैसे जुटाए जरूरी नंबर?
- बीजेपी ने मणिपुर विधानसभा चुनाव में 21 सीटें
जीती हैं। एनपीएफ और नगा पीपुल्स पार्टी
(एनपीपी) के चार-चार विधायकों ने उसे सपोर्ट
दिया है।
- इसके अलावा, तृणमूल कांग्रेस और लोजपा के 1-1
विधायक और 1 निर्दलीय विधायक भी बीजेपी
के साथ हैं।
- इस तरह, उसके पास 21+4+4+1+1+1= 32
विधायक हो गए हैं।
फुटबॉलर से राजनीति के मैदान में आए बीरेन
सिंह
- 56 साल के बीरेन सिंह नेशनल लेवल के फुटबॉलर रहे
हैं। बाद में उन्होंने जर्नलिज्म को भी अपना
करियर बनाया।
- 2002 उन्होंने डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी से
जुड़कर राजनीति का अपना सफर शुरू किया।
- इससे पहले वो कांग्रेस सरकार में भी मंत्री रहे हैं।
पिछले साल अक्टूबर में वो कांग्रेस छोड़कर
बीजेपी में शामिल हो गए।
सोमवार को फ्लोर टेस्ट में अपना बहुमत साबित
करेंगे। मणिपुर में पहली बार बीजेपी की सरकार
बनी है। बीजेपी ने मणिपुर विधानसभा चुनाव में
21 सीटें जीती हैं। एनपीएफ और नगा पीपुल्स
पार्टी (एनपीपी) के चार-चार विधायकों ने उसे
सपोर्ट दिया है। गोवा की तरह दूसरे नंबर पर
रहकर भी बनाई सरकार...
- 60 मेंबर्स वाली मणिपुर विधानसभा में बहुमत के
लिए 31 विधायकों की जरूरत थी।
- हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को
28 और बीजेपी को 21 सीटें मिलीं।
- दूसरे नंबर पर रहने के बावजूद बीजेपी ने सरकार
बनाने के लिए जरूरी 31 विधायक जुटा लिए।
- मणिपुर में बीजेपी ने पहली बार सभी 60 सीटों
पर अपने कैंडिडेट्स उतारे थे।
BJP ने कैसे जुटाए जरूरी नंबर?
- बीजेपी ने मणिपुर विधानसभा चुनाव में 21 सीटें
जीती हैं। एनपीएफ और नगा पीपुल्स पार्टी
(एनपीपी) के चार-चार विधायकों ने उसे सपोर्ट
दिया है।
- इसके अलावा, तृणमूल कांग्रेस और लोजपा के 1-1
विधायक और 1 निर्दलीय विधायक भी बीजेपी
के साथ हैं।
- इस तरह, उसके पास 21+4+4+1+1+1= 32
विधायक हो गए हैं।
फुटबॉलर से राजनीति के मैदान में आए बीरेन
सिंह
- 56 साल के बीरेन सिंह नेशनल लेवल के फुटबॉलर रहे
हैं। बाद में उन्होंने जर्नलिज्म को भी अपना
करियर बनाया।
- 2002 उन्होंने डेमोक्रेटिक पीपुल्स पार्टी से
जुड़कर राजनीति का अपना सफर शुरू किया।
- इससे पहले वो कांग्रेस सरकार में भी मंत्री रहे हैं।
पिछले साल अक्टूबर में वो कांग्रेस छोड़कर
बीजेपी में शामिल हो गए।