परिवार वालों को शक है की गुम खादिमों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने पकड़ा - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Saturday, March 18, 2017

Mann Samachar

परिवार वालों को शक है की गुम खादिमों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने पकड़ा

नई दिल्ली. पाकिस्तान में लापता हुए भारत के दो
खादिमों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी
ने पकड़ा है। खादिमों के परिवार वालों ने यह शक जाहिर किया है।
यह भी बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के कुछ
टीवी चैनल्स ने भी यह
खबर चलाई है कि उन्हें गैर-कानूनी
तरीके से पाकिस्तान आने की वजह से
हिरासत में लिया गया है। गुरुवार से लापता हैं दोनों...
-दिल्ली की हजरत
निजामुद्दीन औलिया दरगाह के दो खादिम आसिफ
अली निजामी(82)और उनके
भतीजे नजीम अली
निजामी(66)गुरुवार को कराची एयरपोर्ट
से लापता हो गए थे।
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,खादिमों के परिवार वालों ने
शक जाहिर किया है कि दोनों को पाकिस्तान की खुफिया
एजेंसियों ने पकड़ा है।
-आसिफ अली के बेट साजिद निजामी के
मुताबिक,"आसिफ निजामी कराची हवाई
अड्डे से लापता हो गए,जबकि नाजिम निजामी समेत
उनके साथ सफर कर रहे कुछ अन्य लोगों को लाहौर में हिरासत
में ले लिया गया।"
-उन्होंने कहा,"हमारे पास खबर है कि वह
(सैयद)कराची में हैं। हमारे रिश्तेदार उन्हें लेने के
लिए एयरपोर्ट गए,लेकिन वह बाहर ही
नहीं आए।"
-"जो भी हों,उनसे हम यही कहना
चाहते हैं कि हम किसी गलत काम में शामिल
नहीं हैं। हम सूफी हैं। हजरत
निजामुद्दीन से हमारा ताल्लुक है,हम यहां 700
साल से रह रहे हैं। हम चाहते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द
रिहा किया जाए।"
क्या है मामला?
-एक न्यूज एजेंसी की खबर के
मुताबिक,निजामुद्दीन दरगाह के मुख्य खादिम आसिफ
निजामी और नजीम निजामी
लाहौर की दाता दरबार दरगाह पर गए थे। उन्हें
बुधवार को वहां से लौटने के लिए कराची
की फ्लाइट में बैठना था।
-उनके परिवार के लोगों का कहना है कि आसिफ
निजामी को लाहौर एयरपोर्ट पर अधूरे ट्रेवल
डॉक्यूमेंट्स होने का कारण बताकर रोका गया था।
-एक सूत्र ने बताया कि खादिम लाहौर एयरपोर्ट से,जबकि दूसरे
मौलवी कराची एयरपोर्ट से लापता हो
गए।
-भारत सरकार ने और इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय
राजूदत ने यह मामला पाकिस्तान सरकार के सामने उठाया है।
-बताया जा रहा है कि ये दोनों मौलवी अपने रिश्तेदारों
से मिलने कराची गए थे। इसके बाद वे लाहौर में दाता
दरबार की दरगाह पर गए थे।
-लंबे समय से दाता दरबार और निजामुद्दीन दरगाह
के खादिम एकदूसरे के यहां आते-जाते रहे हैं।
सुषमा ने PAK से मांगे अपडेट्स
-सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को किए ट्वीट्स में
कहा-भारतीय नागरिक सैयद आसिफ
अली निजामी(80)और उनके
भतीजे नाजिम अली निजामी
8 मार्च को पाकिस्तान गए थे। कराची एयरपोर्ट पर
लैंड करने के बाद से ही वो लापता हैं। हमने यह
मुद्दा पाकिस्तान के सामने उठाते हुए उनसे अपडेट्स मांगे हैं।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »