आगरा. आतंकी गुट ISIS से इंस्पायर एक ग्रुप ने
अपनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ताजमहल को
उड़ाने की धमकी दी है। वेबसाइट पर ताजमहल का
फोटो लगाकर लिखा गया है-न्यू टारगेट। इसकी
जानकारी मिलते ही केंद्र और प्रदेश की खुफिया
एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं। होम मिनिस्ट्री ने
भी अलर्ट जारी कर दिया है। ताजमहल और
आसपास के इलाके में फ्लैगमार्च और तलाशी शुरू
हो गई है।14 मार्च को साइट पर अपलोड
किया गया ग्राफिक्स...
-धमकी भरा ग्राफिक्स 14 मार्च को साइट पर
अपलोड किया गया है। कम्युनिकेशन एप के जरिए
ये हजारों मोबाइल में भी पहुंच गया है।
-इसमें सुसाइड अटैक की धमकी है। ग्राफिक्स में ये
भी दिखाया गया है कि हमला किस तरह से
किया जाएगा।
आगरा में तेज हुई चेकिंग
-आगरा एसएसपी डॉ.प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि
ताजमहल के आसपास बम डिस्पोजल स्क्वॉड
रोजाना सुबह-शाम चेकिंग करता है। इसे बढ़ाकर
तीन बार किया जाएगा।
-सिक्युरिटी के लिए एक कंपनी पीएसी भी लगा
दी गई है। ताजमहल की सिक्युरिटी में लगी टीम
को अलर्ट कर दिया गया है। ताजगंज में पुलिस
मूवमेंट बढ़ा दिया गया है। होटलों में चेकिंग की
जा रही है।
7 मार्च को ट्रेन में हुआ था हमला
-बता दें,7 मार्च की सुबह भोपाल से उज्जैन जा
रही पैसेंजर ट्रेन में आतंकी हमला हुआ था। भोपाल
से 70 किमी दूर जबड़ी स्टेशन के पास ट्रेन में पीछे
से दूसरे जनरल कोच में एक के बाद एक दो धमाके हुए
थे। इसमें 10 यात्री घायल हो गए।
-धमाकों में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ
था। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक,उस हमले को
आतंकी संगठन आईएस के मॉड्यूल ने अंजाम दिया
था। तब ये बात सामने आई थी कि देश में पहली
बार आईएस का कोई मॉड्यूल हमले में कामयाब
रहा।
-मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने
कहा था कि ट्रेन में हुई वारदात के पीछे आतंकी
ग्रुप ISIS का हाथ है। उन्हाेंने ये भी कहा था कि
प्लांट किए गए बम की तस्वीर सीरिया भेजी गई
थी।
यूपी से जुड़ा हमले का कनेक्शन
-इस हादसे के तार यूपी तक जुड़े थे और यूपी एटीएस
सस्पेक्टेड आतंकी सैफुल्लाह को पकड़ने लखनऊ के
ठाकुरगंज पहुंची थी। दोपहर साढ़े 3 बजे उसके घर
का घेराव किया गया। सैफुल्लाह ने सरेंडर से
इनकार करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। रात 9 बजे
कुछ कमरों की छत काटी गई। देर रात करीब दो
बजे के बाद सैफुल्लाह की मौत की खबर आई।
-हालांकि,बाद में यह बात सामने आई थी कि
सैफुल्लाह का आईएसआईएस से कोई लिंक नहीं है।
वो सिर्फ आईएस की आइडियोलॉजी से इंस्पायर
था।
अपनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ताजमहल को
उड़ाने की धमकी दी है। वेबसाइट पर ताजमहल का
फोटो लगाकर लिखा गया है-न्यू टारगेट। इसकी
जानकारी मिलते ही केंद्र और प्रदेश की खुफिया
एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं। होम मिनिस्ट्री ने
भी अलर्ट जारी कर दिया है। ताजमहल और
आसपास के इलाके में फ्लैगमार्च और तलाशी शुरू
हो गई है।14 मार्च को साइट पर अपलोड
किया गया ग्राफिक्स...
-धमकी भरा ग्राफिक्स 14 मार्च को साइट पर
अपलोड किया गया है। कम्युनिकेशन एप के जरिए
ये हजारों मोबाइल में भी पहुंच गया है।
-इसमें सुसाइड अटैक की धमकी है। ग्राफिक्स में ये
भी दिखाया गया है कि हमला किस तरह से
किया जाएगा।
आगरा में तेज हुई चेकिंग
-आगरा एसएसपी डॉ.प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि
ताजमहल के आसपास बम डिस्पोजल स्क्वॉड
रोजाना सुबह-शाम चेकिंग करता है। इसे बढ़ाकर
तीन बार किया जाएगा।
-सिक्युरिटी के लिए एक कंपनी पीएसी भी लगा
दी गई है। ताजमहल की सिक्युरिटी में लगी टीम
को अलर्ट कर दिया गया है। ताजगंज में पुलिस
मूवमेंट बढ़ा दिया गया है। होटलों में चेकिंग की
जा रही है।
7 मार्च को ट्रेन में हुआ था हमला
-बता दें,7 मार्च की सुबह भोपाल से उज्जैन जा
रही पैसेंजर ट्रेन में आतंकी हमला हुआ था। भोपाल
से 70 किमी दूर जबड़ी स्टेशन के पास ट्रेन में पीछे
से दूसरे जनरल कोच में एक के बाद एक दो धमाके हुए
थे। इसमें 10 यात्री घायल हो गए।
-धमाकों में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ
था। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक,उस हमले को
आतंकी संगठन आईएस के मॉड्यूल ने अंजाम दिया
था। तब ये बात सामने आई थी कि देश में पहली
बार आईएस का कोई मॉड्यूल हमले में कामयाब
रहा।
-मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने
कहा था कि ट्रेन में हुई वारदात के पीछे आतंकी
ग्रुप ISIS का हाथ है। उन्हाेंने ये भी कहा था कि
प्लांट किए गए बम की तस्वीर सीरिया भेजी गई
थी।
यूपी से जुड़ा हमले का कनेक्शन
-इस हादसे के तार यूपी तक जुड़े थे और यूपी एटीएस
सस्पेक्टेड आतंकी सैफुल्लाह को पकड़ने लखनऊ के
ठाकुरगंज पहुंची थी। दोपहर साढ़े 3 बजे उसके घर
का घेराव किया गया। सैफुल्लाह ने सरेंडर से
इनकार करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। रात 9 बजे
कुछ कमरों की छत काटी गई। देर रात करीब दो
बजे के बाद सैफुल्लाह की मौत की खबर आई।
-हालांकि,बाद में यह बात सामने आई थी कि
सैफुल्लाह का आईएसआईएस से कोई लिंक नहीं है।
वो सिर्फ आईएस की आइडियोलॉजी से इंस्पायर
था।