धर्मशाला. टीम इंडिया ने
सीरीज के चौथे और
आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से
हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर
ली। मेजबान टीम को जीत
के लिए दूसरी इनिंग में 106 रन का टारगेट मिला
था,जिसे उसने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल
कर लिया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया
से चार साल बाद टेस्ट सीरीज
जीती है। जडेजा बने मैन ऑफ द
मैच और मैन ऑफ द सीरीज...
-इस मैच की पहली इनिंग में 63 रन
बनाने के साथ ही 4 विकेट लेने वाले
रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच बने।
-इसके अलावा सीरीज में जोरदार
परफॉर्मेंस की वजह से 'मैन ऑफ द
सीरीज'का अवॉर्ड भी
जडेजा को ही मिला। जडेजा ने इस
सीरीज में सबसे ज्यादा 25 विकेट लेने
के अलावा 127 रन भी बनाए।
लोकेश ने लगाई 6TH फिफ्टी
-भारत के लिए दूसरी इनिंग में लोकेश राहुल ने
51*रन बनाए। उनके साथ कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 रन
बनाकर नॉट आउट रहे।
-इस सीरीज में लोकेश राहुल
की ये 6th फिफ्टी रही।
उन्होंने इस मैच की पहली इनिंग में
60 रन बनाए थे। इससे पहले तीसरे टेस्ट में
67,दूसरे टेस्ट में 90 और 51 तो वहीं पहले
टेस्ट की पहली इनिंग में 64 रन
बनाए।
-टीम इंडिया ने टारगेट को 23.5 ओवर में 2 विकेट
खोकर हासिल कर लिया।
ऐसे आउट हुए इंडियन प्लेयर्स
-दूसरी इनिंग में भारत के केवल दो विकेट
ही गिरे। पहला झटका 13वें ओवर में 46 रन के
स्कोर पर लगा। जब पैट कमिन्स की बॉल पर
मुरली विजय(8)मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे।
-इसके बाद इसी स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट
भी गिर गया। एक रिस्की रन लेने
की कोशिश में नए बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा(0)रन
आउट हो गए।
मैच समरी
ऑस्ट्रेलिया पहली इनिंग 300 रन
भारत पहली इनिंग 332 रन(32 रन
की लीड)
ऑस्ट्रेलिया दूसरी इनिंग 137 रन
भारत दूसरी इनिंग 106/2 रन(8 विकेट से
जीत)
ऑस्ट्रेलिया से चार साल बाद जीती
सीरीज
-इस मैच में टीम इंडिया की
जीत के साथ ही चार साल बाद बॉर्डर-
गावसकर ट्रॉफी पर फिर कब्जा जमा लिया।
-भारत ने इससे पहले आखिरी बार बॉर्डर-गावसकर
ट्रॉफी साल 2012-13 में 4-0 से
जीती थी।
-1996-97 में बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी
की शुरुआत हुई थी,तब से
13वीं बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ये
सीरीज हुई। इनमें से 7
सीरीज टीम इंडिया ने और
5 ऑस्ट्रेलिया ने जीती है।
-2003-04 में खेली गई
सीरीज ड्रॉ रही
थी। लेकिन,उससे पहले
(2000-01)की सीरीज
जीतने से ट्रॉफी भारतीय
टीम को ही मिली
थी।
सीरीज रिजल्टः
पहला टेस्ट -पुणे में ऑस्ट्रेलिया की 333 रन से
जीत
दूसरा टेस्ट - बेंगलुरु में भारत ने 75 रन से जीता
मैच
तीसरा टेस्ट -रांची में खेला गया मैच ड्रॉ
रहा
चौथा टेस्ट -धर्मशाला में भारत की 8 विकेट
से जीत
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मांगी माफी
-चौथा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद अवॉर्ड सेरेमनी
के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने
गाली देने के लिए माफी
मांगी।
-इस मैच के चौथे दिन गुस्साए स्मिथ,मुरली विजय
को गाली देते हुए कैमरे में कैद हो गए थे।
माफी मांगने के दौरान उन्होंने कहा,'कई बार आप
अपनी ही धुन में रहते हैं और
भावनाओं में बह जाते हैं,मैं उसके लिए माफी मांगता
हूं।'
-ये घटना ऑस्ट्रेलियाई टीम की
दूसरी इनिंग के दौरान 54वें ओवर में हुई
थी। जब अश्विन की
तीसरी बॉल पर मुरली
विजय ने हेजलवुड का कैच लेने का दावा किया था लेकिन
टीवी रिप्ले में हेजलवुड नॉटआउट
निकले थे।
-मुरली को लगा कि हेजलवुड आउट हैं और वे
तेजी से पवेलियन की और जाने
लगे,लेकिन थर्ड अंपायर का फैसला आने के बाद उन्हें वापस
लौटना पड़ा।
-इसी दौरान मुरली विजय को देख
ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में मौजूद स्मिथ खासे नाराज हो गए
और वे गाली देते हुए कैमरे पर दिखाई दिए।
सीरीज के चौथे और
आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से
हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर
ली। मेजबान टीम को जीत
के लिए दूसरी इनिंग में 106 रन का टारगेट मिला
था,जिसे उसने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल
कर लिया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया
से चार साल बाद टेस्ट सीरीज
जीती है। जडेजा बने मैन ऑफ द
मैच और मैन ऑफ द सीरीज...
-इस मैच की पहली इनिंग में 63 रन
बनाने के साथ ही 4 विकेट लेने वाले
रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच बने।
-इसके अलावा सीरीज में जोरदार
परफॉर्मेंस की वजह से 'मैन ऑफ द
सीरीज'का अवॉर्ड भी
जडेजा को ही मिला। जडेजा ने इस
सीरीज में सबसे ज्यादा 25 विकेट लेने
के अलावा 127 रन भी बनाए।
लोकेश ने लगाई 6TH फिफ्टी
-भारत के लिए दूसरी इनिंग में लोकेश राहुल ने
51*रन बनाए। उनके साथ कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 रन
बनाकर नॉट आउट रहे।
-इस सीरीज में लोकेश राहुल
की ये 6th फिफ्टी रही।
उन्होंने इस मैच की पहली इनिंग में
60 रन बनाए थे। इससे पहले तीसरे टेस्ट में
67,दूसरे टेस्ट में 90 और 51 तो वहीं पहले
टेस्ट की पहली इनिंग में 64 रन
बनाए।
-टीम इंडिया ने टारगेट को 23.5 ओवर में 2 विकेट
खोकर हासिल कर लिया।
ऐसे आउट हुए इंडियन प्लेयर्स
-दूसरी इनिंग में भारत के केवल दो विकेट
ही गिरे। पहला झटका 13वें ओवर में 46 रन के
स्कोर पर लगा। जब पैट कमिन्स की बॉल पर
मुरली विजय(8)मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे।
-इसके बाद इसी स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट
भी गिर गया। एक रिस्की रन लेने
की कोशिश में नए बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा(0)रन
आउट हो गए।
मैच समरी
ऑस्ट्रेलिया पहली इनिंग 300 रन
भारत पहली इनिंग 332 रन(32 रन
की लीड)
ऑस्ट्रेलिया दूसरी इनिंग 137 रन
भारत दूसरी इनिंग 106/2 रन(8 विकेट से
जीत)
ऑस्ट्रेलिया से चार साल बाद जीती
सीरीज
-इस मैच में टीम इंडिया की
जीत के साथ ही चार साल बाद बॉर्डर-
गावसकर ट्रॉफी पर फिर कब्जा जमा लिया।
-भारत ने इससे पहले आखिरी बार बॉर्डर-गावसकर
ट्रॉफी साल 2012-13 में 4-0 से
जीती थी।
-1996-97 में बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी
की शुरुआत हुई थी,तब से
13वीं बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ये
सीरीज हुई। इनमें से 7
सीरीज टीम इंडिया ने और
5 ऑस्ट्रेलिया ने जीती है।
-2003-04 में खेली गई
सीरीज ड्रॉ रही
थी। लेकिन,उससे पहले
(2000-01)की सीरीज
जीतने से ट्रॉफी भारतीय
टीम को ही मिली
थी।
सीरीज रिजल्टः
पहला टेस्ट -पुणे में ऑस्ट्रेलिया की 333 रन से
जीत
दूसरा टेस्ट - बेंगलुरु में भारत ने 75 रन से जीता
मैच
तीसरा टेस्ट -रांची में खेला गया मैच ड्रॉ
रहा
चौथा टेस्ट -धर्मशाला में भारत की 8 विकेट
से जीत
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मांगी माफी
-चौथा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद अवॉर्ड सेरेमनी
के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने
गाली देने के लिए माफी
मांगी।
-इस मैच के चौथे दिन गुस्साए स्मिथ,मुरली विजय
को गाली देते हुए कैमरे में कैद हो गए थे।
माफी मांगने के दौरान उन्होंने कहा,'कई बार आप
अपनी ही धुन में रहते हैं और
भावनाओं में बह जाते हैं,मैं उसके लिए माफी मांगता
हूं।'
-ये घटना ऑस्ट्रेलियाई टीम की
दूसरी इनिंग के दौरान 54वें ओवर में हुई
थी। जब अश्विन की
तीसरी बॉल पर मुरली
विजय ने हेजलवुड का कैच लेने का दावा किया था लेकिन
टीवी रिप्ले में हेजलवुड नॉटआउट
निकले थे।
-मुरली को लगा कि हेजलवुड आउट हैं और वे
तेजी से पवेलियन की और जाने
लगे,लेकिन थर्ड अंपायर का फैसला आने के बाद उन्हें वापस
लौटना पड़ा।
-इसी दौरान मुरली विजय को देख
ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में मौजूद स्मिथ खासे नाराज हो गए
और वे गाली देते हुए कैमरे पर दिखाई दिए।