बेगलुर /भारत ने आस्ट्रेलिया को 75 रनों से हराया - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Tuesday, March 7, 2017

Mann Samachar

बेगलुर /भारत ने आस्ट्रेलिया को 75 रनों से हराया

बेंगलुरु। रविचंद्रन अश्विन (6-41) की
शानदार गेंदबाजी के दम भारत ने
एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे
टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को मेहमान आस्ट्रेलिया
को 75 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने
चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-1 से
बराबरी कर ली है। आस्ट्रेलिया
को चौथी पारी में जीत
के लिए 188 रनों की जरूरत थी।
मेहमान टीम अश्विन की
फिरकी में फंस गई और 35.4 ओवरों में 112
रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
नाथन लॉयन के आठ विकेटों के दम पर आस्ट्रेलिया ने
मेजबान टीम को पहली
पारी में 189 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके
बाद मेहमान टीम ने शॉन मार्श के 66 और
मैट रेन शॉ के 60 रनों के दम पर अपनी
पहली पारी में 276 रन बनाते
हुए 87 रनों की बढ़त ले ली
थी। भारत ने अपनी
दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा
(92) और अजिंक्य रहाणे (52) के बीच
पांचवें विकेट के लिए हुई 118 रनों की
साझेदारी के अलावा लोकेश राहुल के 51 रनों के
दम पर अपनी दूसरी
पारी में 274 रन बनाते हुए आस्ट्रेलिया को
188 रनों का लक्ष्य दिया था। राहुल ने पहली
पारी में भी 90 रन बनाए थे।
दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के लिए
सर्वाधिक 24 रन पीटर हैंड्सकॉम्ब ने बनाए।
चौथी दिन की शुरुआत भारत ने
अपने सोमवार के स्कोर चार विकेट पर 213 रनों के साथ
की। वह चौथे दिन अपने खाते में 61 रन
ही जोड़ पाई और भोजनकाल तक ऑल आउट
हो गई। दिन के दूसरे सत्र से आस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का
पीछा करना शुरू किया। ईशांत शर्मा ने 22 के
कुल स्कोर पर रेनशॉ को आउट कर भारत को
पहली सफलता दिलाई। इसके बाद
भारतीय गेंदबाज रुके नहीं।
चायकाल तक आस्ट्रेलिया ने अपने छह विकेट 101 के
कुल स्कोर पर गंवा दिए थे, जिसमें तीन विकेट
अश्विन ने और दो विकेट उमेश यादव ने लिए।
दिन के तीसरे सत्र में मिशेल स्टार्क को
क्लीन बोल्ड कर अश्विन ने आस्ट्रेलिया को
सातवां झटका दिया। जडेजा ने स्टीव
ओकीफ को आउट कर भारत को
आठवीं सफलता दिलाई। हैंड्सकॉम्ब अश्विन
का शिकार बने, इसी ओवर में एक गेंद बाद
अश्विन ने नाथन लॉयन (2) को आउट कर भारत को
जीत दिलाई। पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच
में आस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से करारी
शिकस्त देते हुए श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले
ली थी, लेकिन भारत ने यह मैच
जीत श्रृंखला में वापसी कर
ली है।

Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »