नई दिल्ली. अरुण जेटली के मानहानि
केस में शनिवार को कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल समेत
6 आप लीडर्स के खिलाफ आरोप तय कर दिए।
दिल्ली के सीएम समेत दूसरे आप
लीडर्स को अब ट्रायल का सामना करना पड़ेगा। बता
दें कि आप नेताओं ने DDCA और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट
एसोसिएशन में कथित घोटाले का आरोप लगाया था। जिसमें
जेटली के शामिल होने का दावा किया गया था।
जेटली ने आप लीडर्स पर सिविल और
क्रिमिनल मानहानि के दो केस दर्ज कराए थे।
जेटली 13 साल तक
डीडीसीए के प्रेसिडेंट रहे
और 2013 में उन्होंने पोस्ट छोड़ दी
थी।कोर्ट में मौजूद नहीं थे
जेटली...
-कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को वकीलों में
जेटली की गैरहाजिरी को
लेकर बहस हुई।
-केजरीवाल ने कहा कि उन्हें गंभीर
खतरा है,इसके बाद सुनवाई के दौरान सभी लोगों को
कोर्ट रूम से बाहर कर दिया गया। केवल वही लोग
मौजूद थे,जिनका इस केस से ताल्लुक था।
-कोर्ट में केजरीवाल,आशुतोष,कुमार विश्वास,संजय
सिंह,राधव चड्डा और दीपक वाजपेयी
ने गुनाह कबूल नहीं किया। जिसके बाद
चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित दास ने इन
सभी पर आरोप तय कर दिए।
-इसके पहले केजरीवाल ने 30
जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट में
पिटीशन फाइल की थी।
जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
-बता दें कि जेटली ने केजरीवाल और
अन्य आप लीडर्स पर हाईकोर्ट और पटियाला
हाउस कोर्ट में मानहानि केस किए हैं। दिल्ली
हाईकोर्ट में जेटली ने 10 करोड़ की
मानहानि का केस किया है।
हाईकोर्ट में जेठमलानी ने पूछे थे
जेटली से सवाल
-सिविल मानहानि केस की सुनवाई के लिए
जेटली कुछ दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट
में पेश हुए थे। यहां सीनियर वकील
राम जेठमलानी ने उनसे सवाल किए।
जेठमलानी केजरीवाल और आप नेताओं
की पैरवी कर रहे हैं। जिरह दो घंटे
चली थी।
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,जेठमलानी
ने जेटली से पूछा,''बताएं कैसे आपकी
इमेज खराब हुई?जिसकी भरपाई नहीं
हो सकती और इसे आंका भी
नहीं जा सकता।''
-जेटली ने कहा,''लगातार 5 दिनों तक मेरे ऊपर
सवाल उठाए गए। मेरी इमेज को खराब करने
की कोशिश की गई।''
-जेठमलानी ने कहा,''केंद्रीय
मंत्री को किसी तरह का आर्थिक
नुकसान नहीं हुआ,इसीलिए वह कह
रहे हैं कि इसे मापा नहीं जा सकता।''
जेटली ने कहा था-बदनाम शख्स को
दिमागी तनाव होता है
-जेटली ने कहा,''मेरे ओहदे,बैकग्राउंड और इमेज
को देखें तो सम्मान को बहुत नुकसान पहुंचा है। इसे आंका
नहीं जा सकता। किसी बदनाम शख्स
को दिमागी तनाव होता है।यही मेरे साथ
भी हुआ।''
-जेठमलानी ने पूछा,''मुकदमा दायर करने में आपको
एक हफ्ते का वक्त क्यों लगा?''इस पर जेटली ने
कहा कि वो कई दिनों तक केजरीवाल के आरोपों को
खारिज करते रहे।"
केस में शनिवार को कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल समेत
6 आप लीडर्स के खिलाफ आरोप तय कर दिए।
दिल्ली के सीएम समेत दूसरे आप
लीडर्स को अब ट्रायल का सामना करना पड़ेगा। बता
दें कि आप नेताओं ने DDCA और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट
एसोसिएशन में कथित घोटाले का आरोप लगाया था। जिसमें
जेटली के शामिल होने का दावा किया गया था।
जेटली ने आप लीडर्स पर सिविल और
क्रिमिनल मानहानि के दो केस दर्ज कराए थे।
जेटली 13 साल तक
डीडीसीए के प्रेसिडेंट रहे
और 2013 में उन्होंने पोस्ट छोड़ दी
थी।कोर्ट में मौजूद नहीं थे
जेटली...
-कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को वकीलों में
जेटली की गैरहाजिरी को
लेकर बहस हुई।
-केजरीवाल ने कहा कि उन्हें गंभीर
खतरा है,इसके बाद सुनवाई के दौरान सभी लोगों को
कोर्ट रूम से बाहर कर दिया गया। केवल वही लोग
मौजूद थे,जिनका इस केस से ताल्लुक था।
-कोर्ट में केजरीवाल,आशुतोष,कुमार विश्वास,संजय
सिंह,राधव चड्डा और दीपक वाजपेयी
ने गुनाह कबूल नहीं किया। जिसके बाद
चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित दास ने इन
सभी पर आरोप तय कर दिए।
-इसके पहले केजरीवाल ने 30
जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट में
पिटीशन फाइल की थी।
जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
-बता दें कि जेटली ने केजरीवाल और
अन्य आप लीडर्स पर हाईकोर्ट और पटियाला
हाउस कोर्ट में मानहानि केस किए हैं। दिल्ली
हाईकोर्ट में जेटली ने 10 करोड़ की
मानहानि का केस किया है।
हाईकोर्ट में जेठमलानी ने पूछे थे
जेटली से सवाल
-सिविल मानहानि केस की सुनवाई के लिए
जेटली कुछ दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट
में पेश हुए थे। यहां सीनियर वकील
राम जेठमलानी ने उनसे सवाल किए।
जेठमलानी केजरीवाल और आप नेताओं
की पैरवी कर रहे हैं। जिरह दो घंटे
चली थी।
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,जेठमलानी
ने जेटली से पूछा,''बताएं कैसे आपकी
इमेज खराब हुई?जिसकी भरपाई नहीं
हो सकती और इसे आंका भी
नहीं जा सकता।''
-जेटली ने कहा,''लगातार 5 दिनों तक मेरे ऊपर
सवाल उठाए गए। मेरी इमेज को खराब करने
की कोशिश की गई।''
-जेठमलानी ने कहा,''केंद्रीय
मंत्री को किसी तरह का आर्थिक
नुकसान नहीं हुआ,इसीलिए वह कह
रहे हैं कि इसे मापा नहीं जा सकता।''
जेटली ने कहा था-बदनाम शख्स को
दिमागी तनाव होता है
-जेटली ने कहा,''मेरे ओहदे,बैकग्राउंड और इमेज
को देखें तो सम्मान को बहुत नुकसान पहुंचा है। इसे आंका
नहीं जा सकता। किसी बदनाम शख्स
को दिमागी तनाव होता है।यही मेरे साथ
भी हुआ।''
-जेठमलानी ने पूछा,''मुकदमा दायर करने में आपको
एक हफ्ते का वक्त क्यों लगा?''इस पर जेटली ने
कहा कि वो कई दिनों तक केजरीवाल के आरोपों को
खारिज करते रहे।"