नई दिल्ली. राहुल गांधी
की परेशानियां खत्म होने का नाम ही
नहीं ले रहीं। अब मध्य प्रदेश के
एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट विशाल दीवान ने
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को अप्रोच किया
है। विशाल का कहना है कि राहुल की देश में हुए
27 चुनावों में हार हुई है। लिहाजा उनका नाम गिनीज
रिकॉर्ड्स में शामिल किया जाए। जहां राहुल ने प्रचार किया,वहां
कांग्रेस हारी...
-'द इंडियन एक्सप्रेस'की खबर के
मुताबिक,दीवान का मानना है कि पिछले 5 साल में
राहुल जहां भी प्रचार करने गए,वहां कांग्रेस को
हार का सामना करना पड़ा।
-दीवान ने गिनीज बुक एडमिनिस्ट्रेशन
को न केवल लेटर लिखा बल्कि एनरोलमेंट फीस
भी चुकाई। वहीं,गिनीज
बुक ने उन्हें कन्फर्म किया है कि उनका लेटर एक्सेप्ट कर
लिया गया है।
-हालांकि ये गिनीज बुक एडमिनिस्ट्रेशन ने ये
नहीं बताया कि उनकी एप्लिकेशन
अप्रूव हुई या नहीं।
-उनका कहना है,"राहुल देश में 27 चुनाव हारे हैं। इस लिहाज
से वे सबसे ज्यादा चुनाव हारने वाले शख्स हैं। उनका नाम
रिकॉर्ड बुक में शामिल होना चाहिए।"
की परेशानियां खत्म होने का नाम ही
नहीं ले रहीं। अब मध्य प्रदेश के
एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट विशाल दीवान ने
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को अप्रोच किया
है। विशाल का कहना है कि राहुल की देश में हुए
27 चुनावों में हार हुई है। लिहाजा उनका नाम गिनीज
रिकॉर्ड्स में शामिल किया जाए। जहां राहुल ने प्रचार किया,वहां
कांग्रेस हारी...
-'द इंडियन एक्सप्रेस'की खबर के
मुताबिक,दीवान का मानना है कि पिछले 5 साल में
राहुल जहां भी प्रचार करने गए,वहां कांग्रेस को
हार का सामना करना पड़ा।
-दीवान ने गिनीज बुक एडमिनिस्ट्रेशन
को न केवल लेटर लिखा बल्कि एनरोलमेंट फीस
भी चुकाई। वहीं,गिनीज
बुक ने उन्हें कन्फर्म किया है कि उनका लेटर एक्सेप्ट कर
लिया गया है।
-हालांकि ये गिनीज बुक एडमिनिस्ट्रेशन ने ये
नहीं बताया कि उनकी एप्लिकेशन
अप्रूव हुई या नहीं।
-उनका कहना है,"राहुल देश में 27 चुनाव हारे हैं। इस लिहाज
से वे सबसे ज्यादा चुनाव हारने वाले शख्स हैं। उनका नाम
रिकॉर्ड बुक में शामिल होना चाहिए।"