ठाणे. इंटरनेशनल ड्रक माफिया विक्की
गोस्वामी और उसकी पार्टनर बॉलिवुड
स्टार रही ममता कुलकर्णी के खिलाफ
कोर्ट ने नॉन-बेलेबल वॉरंट जारी किया है। यह वॉरंट
गैर-कानूनी तरीके से इफेड्रिन का
बिजनेस करने के केस में जारी किया गया है। ठाणे
पुलिस ने पिछले साल सोलापुर से करीब 2000 करोड़
रुपए की ड्रग जब्त की
थी। इसे विक्की के गिरोह को केन्या
भेजा जाना था। माना जाता है कि दोनों इस वक्त भारत से बाहर
हैं। पिछले साल पुलिस ने मारा था छापा...
-विक्की गोस्वामी और ममता
कुलकर्णी के खिलाफ वॉरंट ठाणे डिस्ट्रिक्ट जज
एचएम पटवर्धन ने जारी किया।
-बता दें कि 2015 में ठाणे पुलिस ने सोलापुर की
एवॉन लाइफसाइंसेज पर छापा मारकर 18.5 टन इफेड्रिन जब्त
की थी।
-पुलिस के मुताबिक,इस ड्रग की कीमत
करीब 2000 करोड़ रुपए थी। इसे
केन्या में विक्की गोस्वामी के गिरोह को
भेजा जाना था। इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था।
ममता ने खुद को बताया था बेगुनाह
-बता दें कि पिछले साल सितंबर में ममता के वकीलों ने
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका रिकॉर्डेड बयान वाला वीडियो
प्ले कर उन्हें बेगुनाह बताया था।
-वीडियो में ममता ने कहा था कि वो इंडियन
कॉन्स्टीट्यूशन का सम्मान करती हैं।
-हालांकि,उनका कहना था कि उन्हें ठाणे पुलिस और अमेरिका के
ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन पर भरोसा नहीं
है। दोनों ने उन्हें झूठी साजिश रचकर फंसाया है।
पिछले साल दिया था TV पर इंटरव्यू
-ममता का पिछले साल एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू
रिलीज किया गया था। इसमें उन्होंने दावा किया था कि
वो बीते 20 साल से आध्यात्मिक
(स्पिरिचुअल)जिंदगी जी
रही है।
-उनका कहना था कि उन्होंने दौलत और ऐशो-आराम से खुद को
दूर कर लिया है,फिर ड्रग का बिजनेस क्यों करेंगी।
उन्होंने कहा था कि उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 25 लाख रुपए
हैं।
गोस्वामी और उसकी पार्टनर बॉलिवुड
स्टार रही ममता कुलकर्णी के खिलाफ
कोर्ट ने नॉन-बेलेबल वॉरंट जारी किया है। यह वॉरंट
गैर-कानूनी तरीके से इफेड्रिन का
बिजनेस करने के केस में जारी किया गया है। ठाणे
पुलिस ने पिछले साल सोलापुर से करीब 2000 करोड़
रुपए की ड्रग जब्त की
थी। इसे विक्की के गिरोह को केन्या
भेजा जाना था। माना जाता है कि दोनों इस वक्त भारत से बाहर
हैं। पिछले साल पुलिस ने मारा था छापा...
-विक्की गोस्वामी और ममता
कुलकर्णी के खिलाफ वॉरंट ठाणे डिस्ट्रिक्ट जज
एचएम पटवर्धन ने जारी किया।
-बता दें कि 2015 में ठाणे पुलिस ने सोलापुर की
एवॉन लाइफसाइंसेज पर छापा मारकर 18.5 टन इफेड्रिन जब्त
की थी।
-पुलिस के मुताबिक,इस ड्रग की कीमत
करीब 2000 करोड़ रुपए थी। इसे
केन्या में विक्की गोस्वामी के गिरोह को
भेजा जाना था। इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था।
ममता ने खुद को बताया था बेगुनाह
-बता दें कि पिछले साल सितंबर में ममता के वकीलों ने
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका रिकॉर्डेड बयान वाला वीडियो
प्ले कर उन्हें बेगुनाह बताया था।
-वीडियो में ममता ने कहा था कि वो इंडियन
कॉन्स्टीट्यूशन का सम्मान करती हैं।
-हालांकि,उनका कहना था कि उन्हें ठाणे पुलिस और अमेरिका के
ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन पर भरोसा नहीं
है। दोनों ने उन्हें झूठी साजिश रचकर फंसाया है।
पिछले साल दिया था TV पर इंटरव्यू
-ममता का पिछले साल एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू
रिलीज किया गया था। इसमें उन्होंने दावा किया था कि
वो बीते 20 साल से आध्यात्मिक
(स्पिरिचुअल)जिंदगी जी
रही है।
-उनका कहना था कि उन्होंने दौलत और ऐशो-आराम से खुद को
दूर कर लिया है,फिर ड्रग का बिजनेस क्यों करेंगी।
उन्होंने कहा था कि उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 25 लाख रुपए
हैं।