आगरा स्टेशन के पास 2 ब्लास्ट: ISI का लेटर मिला - Mann Samachar - Latest News, breaking news and updates from all over India and world
Breaking News

Friday, March 17, 2017

Mann Samachar

आगरा स्टेशन के पास 2 ब्लास्ट: ISI का लेटर मिला

आगरा.शहर में शनिवार सुबह अलग-अलग जगह दो
धमाके हुए। इससे दहशत फैल गई। एक धमाका आगरा
कैंट रेलवे स्टेशन के पास कूड़े के ढेर में हुआ
जबकिदूसरा एक प्लम्बर के घर में हुआ। फिलहाल
किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सूचना
मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ
डीआईजी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की
छानबीन की जा रही है।क्या है पूरा मामला...
-शक है किप्लम्बर के घर बम बनाए गए। पूरा एरिया
कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है।
-फोरेंसिक एक्सपर्ट मुआयना के लिए पहुंच गए हैं।
यह लो इनेंसिटी डिवाइस कंट्रोल बम माना जा
रहा है। हालांकि सही जानकारी जांच के बाद
ही सामने आएगी। इलाके में दहशत का माहौल है।
-इस मामले में डीआईजी का कहना है किशनिवार
सुबह धमाका हुआ है,इसके बाद धुआं उठा। जांच की
जा रही। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
-दरअसल शुक्रवार की रात ही मालपुरा के पास
ट्रेन पलटा ने की साजिश सामने आई थी।
आईएसआई के नाम से धमकी भरा खत भी मिला
था।
-वहीं गुरुवार को ताज महल पर सुसाइड अटैक की
धमकी दी गई थी। शहर में हाईअलर्ट जारी है।


Subscribe to this Website via Email :
Previous
Next Post »