नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक
(आरबीआई) ने गुरूवार को घोषणा की है
कि नए सुरक्षा फीचर्स के साथ जल्द
ही 10 रुपए के नए नोट जारी किए
जाएंगे। वहीं आरबीआई ने यह
भी स्पष्ट किया कि पुराने नोट पहले की
ही तरह मान्य होंगे।
आरबीआई ने एक रिलीज
जारी करते हुए कहा, “आरबीआई जल्द
ही महात्मा गांधी
सीरीज-2005 वाले 10 रुपए के नए नोट
जारी करेगा जिसके दोनों नंबर पैनल में एल अक्षर
शामिल किया जाएगा। इसमें आरबीआई गवर्नर उर्जित
पटेल के हस्ताक्षर होंगे और मुद्रण वर्ष 2017 अंकित होगा।
इन नए नोटों के नंबर पैनल्स में छपे अंक बाएं से दाएं
की तरफ की ओर छपे हुए होंगे। पहले
तीन अल्फाए-न्यू मेरिक वर्ण (उपसर्ग) एक
ही आकार के बने रहेंगे।”
पुराने नोट रहेंगे मान्य:
भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी अधिसूचना
में यह भी स्पष्ट किया है कि बैंक की
ओर से जारी किए गए पुराने 10 रुपए के नोट पहले
की तरह मान्यस बने रहेंगे। गौरतलब है कि इससे
पहले केंद्र सरकार की ओर से लिए गए
नोटबंदी के फैसले के बाद आरबीआई
की ओर से 500 और 2000 रुपए के नए नोट
जारी किए गए थे। साथ ही यह
भी खबर सामने आई थी कि
आरबीआई जल्द ही 100 रुपए के नए
नोट भी जारी कर सकती है।
(आरबीआई) ने गुरूवार को घोषणा की है
कि नए सुरक्षा फीचर्स के साथ जल्द
ही 10 रुपए के नए नोट जारी किए
जाएंगे। वहीं आरबीआई ने यह
भी स्पष्ट किया कि पुराने नोट पहले की
ही तरह मान्य होंगे।
आरबीआई ने एक रिलीज
जारी करते हुए कहा, “आरबीआई जल्द
ही महात्मा गांधी
सीरीज-2005 वाले 10 रुपए के नए नोट
जारी करेगा जिसके दोनों नंबर पैनल में एल अक्षर
शामिल किया जाएगा। इसमें आरबीआई गवर्नर उर्जित
पटेल के हस्ताक्षर होंगे और मुद्रण वर्ष 2017 अंकित होगा।
इन नए नोटों के नंबर पैनल्स में छपे अंक बाएं से दाएं
की तरफ की ओर छपे हुए होंगे। पहले
तीन अल्फाए-न्यू मेरिक वर्ण (उपसर्ग) एक
ही आकार के बने रहेंगे।”
पुराने नोट रहेंगे मान्य:
भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी अधिसूचना
में यह भी स्पष्ट किया है कि बैंक की
ओर से जारी किए गए पुराने 10 रुपए के नोट पहले
की तरह मान्यस बने रहेंगे। गौरतलब है कि इससे
पहले केंद्र सरकार की ओर से लिए गए
नोटबंदी के फैसले के बाद आरबीआई
की ओर से 500 और 2000 रुपए के नए नोट
जारी किए गए थे। साथ ही यह
भी खबर सामने आई थी कि
आरबीआई जल्द ही 100 रुपए के नए
नोट भी जारी कर सकती है।