भोपाल। राजधानी भोपाल की पिपलानी
पुलिस ने आज बुधवार को बंद हुए 500 और 1000
के पुराने नोटों के साथ दो आरोपियों पकड़ा
है। आरोपियों के हिरासत से पुलिस ने करीब
10 लाख रुपए के पुराने नोट बरामद किए हैं।
खबर लिखे जाने तक पिपलानी पुलिस की
आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पिपलानी थाना टीआई महेन्द्र सिंह चौहान ने
बताया कि
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बंद हुए
500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों के साथ दो
आरोपी सैय्यद वकार यूनुस और प्रमोद नायर
को जेके रोड स्थित रेड वाइन शॉप से पकड़ा
गया है।
टीआई चौहान का कहना है कि आरोपी
सैय्यद वकार यूनुस के पास से पुराने 1000 रुपए
के 100 नोट और 500 रुपए के 740 नोट बरामद
हुए हैं। वहीं आरोपी प्रमोद नायर के पास से
पुराने 1000 रुपए के नोट की पांच गड्डियां
बरामद हुई है। बरामद की गई राशि कुल 9 लाख
70 हजार रुपए की है।
टीआई चौहान का कहना है कि आरोपियों
से पूछताछ जारी है। उनके पास इतनी मात्रा
में पुराने नोट कहां से आए, इस बात का पता
पूछताछ में लग पाएगा।
पुलिस ने आज बुधवार को बंद हुए 500 और 1000
के पुराने नोटों के साथ दो आरोपियों पकड़ा
है। आरोपियों के हिरासत से पुलिस ने करीब
10 लाख रुपए के पुराने नोट बरामद किए हैं।
खबर लिखे जाने तक पिपलानी पुलिस की
आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पिपलानी थाना टीआई महेन्द्र सिंह चौहान ने
बताया कि
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बंद हुए
500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों के साथ दो
आरोपी सैय्यद वकार यूनुस और प्रमोद नायर
को जेके रोड स्थित रेड वाइन शॉप से पकड़ा
गया है।
टीआई चौहान का कहना है कि आरोपी
सैय्यद वकार यूनुस के पास से पुराने 1000 रुपए
के 100 नोट और 500 रुपए के 740 नोट बरामद
हुए हैं। वहीं आरोपी प्रमोद नायर के पास से
पुराने 1000 रुपए के नोट की पांच गड्डियां
बरामद हुई है। बरामद की गई राशि कुल 9 लाख
70 हजार रुपए की है।
टीआई चौहान का कहना है कि आरोपियों
से पूछताछ जारी है। उनके पास इतनी मात्रा
में पुराने नोट कहां से आए, इस बात का पता
पूछताछ में लग पाएगा।