बागपत. बीजेपी सांसद और मुंबई के पूर्व पुलिस
कमिश्नर डॉ. सत्यपाल सिंह ने
यहां
एक सभा में कहा, 'लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना
है तो कमल के फूल को वोट दें। नहीं तो पाप
लगेगा।' इसी सभा में मौजूद बीजेपी के गोरखपुर
से सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पश्चिम में
कश्मीर जैसी स्थिति को दोहराने नहीं देंगे।
सपा-बसपा ने प्रदेश में अपराधियों का
राजनीतिकरण कर कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर
दिया है।' राहुल के बयान पर आती है हंसी...
- बागपत के पिलाना गांव में बीजेपी कैंडिडेट
योगेश धामा के समर्थन में सभा करने पहुंचे योगी
आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर भी कमेंट किया।
- मोदी सरकार के आम बजट को लेकर राहुल के
बयान पर योगी ने कहा, "उनके बयान पर हंसी
आती है।"
राहुल ने क्या कहा?
- 2017-18 का बजट बुधवार को पेश किए जाने के
बाद राहुल गांधी ने कहा, 'इस बजट में कोई
दृष्टिकोण और सोच नहीं है। सरकार ने बजट में
किसानों और युवाओं के रोजगार के लिए कुछ
नहीं किया है।'
- 'सिर्फ शेरों-शायरी वाला बजट है। हम जोरदार
आतिशबाजी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ये
फुस्सी बम निकला।'
- हालांकि राहुल ने आगे ये भी कहा,
'राजनीतिक चंदे को पारदर्शी बनाने के लिए जो
भी कदम उठाए जा रहे हैं, हम उनका समर्थन करेंगे।
कमिश्नर डॉ. सत्यपाल सिंह ने
यहां
एक सभा में कहा, 'लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना
है तो कमल के फूल को वोट दें। नहीं तो पाप
लगेगा।' इसी सभा में मौजूद बीजेपी के गोरखपुर
से सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पश्चिम में
कश्मीर जैसी स्थिति को दोहराने नहीं देंगे।
सपा-बसपा ने प्रदेश में अपराधियों का
राजनीतिकरण कर कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर
दिया है।' राहुल के बयान पर आती है हंसी...
- बागपत के पिलाना गांव में बीजेपी कैंडिडेट
योगेश धामा के समर्थन में सभा करने पहुंचे योगी
आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर भी कमेंट किया।
- मोदी सरकार के आम बजट को लेकर राहुल के
बयान पर योगी ने कहा, "उनके बयान पर हंसी
आती है।"
राहुल ने क्या कहा?
- 2017-18 का बजट बुधवार को पेश किए जाने के
बाद राहुल गांधी ने कहा, 'इस बजट में कोई
दृष्टिकोण और सोच नहीं है। सरकार ने बजट में
किसानों और युवाओं के रोजगार के लिए कुछ
नहीं किया है।'
- 'सिर्फ शेरों-शायरी वाला बजट है। हम जोरदार
आतिशबाजी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ये
फुस्सी बम निकला।'
- हालांकि राहुल ने आगे ये भी कहा,
'राजनीतिक चंदे को पारदर्शी बनाने के लिए जो
भी कदम उठाए जा रहे हैं, हम उनका समर्थन करेंगे।