दिल्ली/
के पूर्व विधायक और बीजेपी
नेता विजय जॉली पर रेप का आरोप लगा है। यहां
महिला थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज
कराई गई है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि
विक्टिम का कहना है कि नशीला टोमैटो सूप
पिलाकर उससे रेप किया गया। विक्टिम बीजेपी
की महिला विंग की वर्कर है।20 फरवरी को
होटल में हुई घटना...
-जॉली दिल्ली के साकेत से विधायक रह चुके हैं।
पुलिस ने बताया,सेक्शन 376/328/506 के तहत
एफआईआर दर्ज की गई है।
-विक्टिम दिल्ली के महरौली स्थित नेब सराय
गांव में रहती है। बुधवार को गुड़गांव के सेक्टर-51
स्थित महिला थाने में दी गई शिकायत में
विक्टिम ने बताया है कि वह दिल्ली स्टडी ग्रुप
में काम करती है और बीजेपी की महिला विंग
की वर्कर भी है।
क्या लगाया आरोप?
-एफआईआर में कहा गया है कि विक्टिम विजय
जॉली को पिछले 3 साल से जानती थी।
महिला ने आरोप लगाया है कि 10 फरवरी को वह
बीजेपी नेता के साथ एक मीटिंग में शामिल होने
के लिए गुड़गांव के एक होटल में आई थी।
-दोपहर 1.30 बजे को महिला और बीजेपी नेता
दोनों एक कमरे में बैठे थे। जहां दोनों ने टोमैटो सूप
पिया। इसके बाद महिला को चक्कर आने लगा
और वह बेहोश हो गई।
-महिला का आरोप है कि करीब दो घंटे के बाद
जब उसे होश आया तो देखा कि उसके शरीर पर
कपड़े नहीं थे और उसके प्राइवेट पार्ट में भी दर्द हो
रहा था।
-अपनी हालत देख महिला रोने लगी,इस पर उससे
घर जाने को कहा गया।
बीजेपी नेता पर धमकी देने का भी आरोप
-विक्टिम के अनुसार शाम को 4 बजे वह बीजेपी
नेता के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुई।
महरौली रोड पर लालबत्ती के पास वह उल्टी
करने के लिए गाड़ी से उतरी और फिर ऑटो से घर
चली गई।
-विक्टिम ने सारी बात अपने पति को बताई।
उसके अनुसार बीजेपी नेता की तरफ से उसे धमकी
दी जा रही है।
-घटना के 12 दिन बाद विक्टिम ने मामले की
शिकायत गुड़गांव के महिला थाने में दी,जिसके
आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर
दी है।
जॉली बोले-15 लाख रंगदारी मांग रही थी
महिला
-इस मामले में पूर्व विधायक विजय जॉली का
कहना है,महिला और उसका पति मुझे काफी समय
से ब्लैकमेल कर रहे थे। वह मुझसे 15 लाख रुपए की
रंगदारी मांग रहे थे। न देने पर मुझे किसी मामले में
फंसाने की धमकी दे रहे थे।
-जॉली ने कहा,"मैं होटल में काम के सिलसिले में
गया जरूर था,लेकिन महिला के साथ कोई गलत
काम नहीं किया।"
-जॉली ने भी इस कपल के खिलाफ 17 फरवरी को
खेड़कीदौला थाना पुलिस में शिकायत दर्ज
कराई है।
के पूर्व विधायक और बीजेपी
नेता विजय जॉली पर रेप का आरोप लगा है। यहां
महिला थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज
कराई गई है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि
विक्टिम का कहना है कि नशीला टोमैटो सूप
पिलाकर उससे रेप किया गया। विक्टिम बीजेपी
की महिला विंग की वर्कर है।20 फरवरी को
होटल में हुई घटना...
-जॉली दिल्ली के साकेत से विधायक रह चुके हैं।
पुलिस ने बताया,सेक्शन 376/328/506 के तहत
एफआईआर दर्ज की गई है।
-विक्टिम दिल्ली के महरौली स्थित नेब सराय
गांव में रहती है। बुधवार को गुड़गांव के सेक्टर-51
स्थित महिला थाने में दी गई शिकायत में
विक्टिम ने बताया है कि वह दिल्ली स्टडी ग्रुप
में काम करती है और बीजेपी की महिला विंग
की वर्कर भी है।
क्या लगाया आरोप?
-एफआईआर में कहा गया है कि विक्टिम विजय
जॉली को पिछले 3 साल से जानती थी।
महिला ने आरोप लगाया है कि 10 फरवरी को वह
बीजेपी नेता के साथ एक मीटिंग में शामिल होने
के लिए गुड़गांव के एक होटल में आई थी।
-दोपहर 1.30 बजे को महिला और बीजेपी नेता
दोनों एक कमरे में बैठे थे। जहां दोनों ने टोमैटो सूप
पिया। इसके बाद महिला को चक्कर आने लगा
और वह बेहोश हो गई।
-महिला का आरोप है कि करीब दो घंटे के बाद
जब उसे होश आया तो देखा कि उसके शरीर पर
कपड़े नहीं थे और उसके प्राइवेट पार्ट में भी दर्द हो
रहा था।
-अपनी हालत देख महिला रोने लगी,इस पर उससे
घर जाने को कहा गया।
बीजेपी नेता पर धमकी देने का भी आरोप
-विक्टिम के अनुसार शाम को 4 बजे वह बीजेपी
नेता के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुई।
महरौली रोड पर लालबत्ती के पास वह उल्टी
करने के लिए गाड़ी से उतरी और फिर ऑटो से घर
चली गई।
-विक्टिम ने सारी बात अपने पति को बताई।
उसके अनुसार बीजेपी नेता की तरफ से उसे धमकी
दी जा रही है।
-घटना के 12 दिन बाद विक्टिम ने मामले की
शिकायत गुड़गांव के महिला थाने में दी,जिसके
आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर
दी है।
जॉली बोले-15 लाख रंगदारी मांग रही थी
महिला
-इस मामले में पूर्व विधायक विजय जॉली का
कहना है,महिला और उसका पति मुझे काफी समय
से ब्लैकमेल कर रहे थे। वह मुझसे 15 लाख रुपए की
रंगदारी मांग रहे थे। न देने पर मुझे किसी मामले में
फंसाने की धमकी दे रहे थे।
-जॉली ने कहा,"मैं होटल में काम के सिलसिले में
गया जरूर था,लेकिन महिला के साथ कोई गलत
काम नहीं किया।"
-जॉली ने भी इस कपल के खिलाफ 17 फरवरी को
खेड़कीदौला थाना पुलिस में शिकायत दर्ज
कराई है।